logo

झोरडनाली गांव को ड्रग्स मुक्त कर एडीजीपी श्रीकान्त जाधव की टीम ने निकाली तिरंगा यात्रा, अब गांव की इंट्री गेट पर लगेगा साइन बोर्ड

ADGP Shrikant Jadhav's team took out Tiranga Yatra by freeing Jhordanali village from drugs, now sign board will be installed at the entry gate of the village.
 
Tiranga Yatra

सिरसा। हिसार मंडल हिसार के एडीजीपी श्रीकांत जाधव की नशा मुक्ति सिरसा टीम द्वारा झोरडनाली गांव में डोर टू डोर सर्वे कर ड्रग्स पीड़ितो की जानकारी जुटाकर टीम ने गांव को ड्रग्स मुक्त का ऐलान कर दिया हैं । जिस कारण आज गांव की हर गली में नशे के खिलाफ नारे को लेकर एक नशा मुक्त तिरंगा यात्रा निकाली गई । यात्रा की शुरुआत गांव के सरकारी स्कूल से हुई और पूरे गांव में यात्रा ने नशे के खिलाफ संदेश दिया। नशा मुक्ति टीम सिरसा इंचार्ज सब इंस्पेक्टर गजन सिंह ने कहा कि मौजूदा दौर में युवा नशे की तरफ बढ़ रहा हैं, ऐसे में नशे से युवाओं को दूर करने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। एडीजीपी श्रीकांत जाधव समाज को नशा मुक्त बनाने में लगे हुए हैं और गांव गांव ऐसी यात्राएं निकाली जा रही हैं, जो समाज को नशा मुक्त बनाने में अहम भूमिका अदा करेंगी। उन्होंने बताया की गांव में डोर टू डोर सर्वे किया गया जिसमें सिर्फ 4 बुजुर्ग लोग सामने आए जो सिर्फ भुरकी का नशा करते है और मन से छोड़ना भी चाहते है ।

जिनके डोजियर फार्म भर दिया गया है और जल्द ही उनको दवाई दिलवाकर गांव को ड्रग्स मुक्त कर दिया जायेगा। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि प्रण लें कि नशे से दूर रहेंगे और हर व्यक्ति को यह संदेश देंगे कि नशा समाज के लिए अभिशाप है और इस अभिशाप को दूर करने में समाज का एक-एक व्यक्ति अपने अहम भूमिका अदा करेगा ताकि समाज नशा मुक्त हो और नशे का कारोबार करने वालों पर नकेल कसी जाए। इस तिरंगा यात्रा की खास बात यह भी नहीं कि इस यात्रा में न केवल बच्चों आगे आए बल्कि स्कूल स्टाफ के साथ गांव के सरपंच के साथ गांव के लोग भी आगे आए। उन्होंने कहा कि पूरे गांव में यात्रा निकाली गई है। भविष्य में प्रत्येक गांव में इस तरह की यात्राएं निकाली जाएगी । इस नशा जागरुकता अभियान रैली में नशा मुक्ति टीम के साथ सरपंच विजय कुमार, मैंबर सनी कुमार, अमनदीप, विनोद कुमार, सूरजभान, संतोष रानी, हरीश कुमार ( अध्यापक ) के संपूर्ण स्टाफ का विशेष सहयोग रहा । और संकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।