आदित्य देवीलाल बने सीओएसएएमबी के चेयरमैन
Dec 30, 2023, 10:37 IST

सिरसा। बीजेपी जिला अध्यक्ष आदित्य देवीलाल को सीओएसएएमबी का राष्ट्रीय चेयरमैन बनाया गया है। चेयरमैन बनाये जाने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहरलाल का धन्यवाद किया।
आदित्य देवीलाल ने चेयरमैन बनाये जाने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुये कहा कि मुझे जो दायित्व मिला उसका पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वहन करूँगा।
गौरतलब है कि आदित्य देवीलाल वर्तमान में हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन के तौर पर भी कार्य कर रहे हैं। उनकी कार्य कुशलता को देखते हुये सरकार ने उन्हें यह जिम्मेवारी सौंपी है। सीओएसएएमबी पूरे देश के मार्किटिंग बोर्डों की उपरी संस्था है।