logo

जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक बुधवार को, 15 शिकायतों पर सुनवाई करेंगे कृषि मंत्री

पंचायत भवन में होगी जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक
 
s
WhatsApp Group Join Now

सिरसा । प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल की अध्यक्षता में 25 मई को प्रात: 11 बजे स्थानीय पंचायत भवन में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक होगी। बैठक में कृषि मंत्री विभिन्न विभागों से संबंधित 15 एजेंडे में शामिल शिकायतों को सुनकर उनका मौके पर ही समाधान करेंगे।


उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे संबंधित शिकायत की रिपोर्ट सहित बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

एजेंडे में रखी गई हैं 15 शिकायतें


एजेंडे में 15 शिकायतें रखी गई हैं, जिनमें गांव बकरियांवाली हाल आबाद गांव भरोखां निवासी कविता रानी की शिकायत पुलिस अधीक्षक व अग्रणी जिला प्रबंधक सिरसा से संबंधित हैं। गांव खैरेकां निवासी सोमवीर की शिकायत उपमंडल अधिकारी (ना.) से, गांव मुन्नांवाली निवासी अमर कुमार व अश्वनी कुमार की शिकायत अग्राणी जिला प्रबंधक सिरसा से संबंधित है।
इसके अलावा गांव दड़बा कलां निवासी श्रवण कुमार, गांव कागदाना निवासी रविस्वरुप, गांव बेहरवाला खुर्द निवासी अजय, गांव अहमदपुर दारेवाला
निवासी सोहन लाल की शिकायत पुलिस अधीक्षक सिरसा से, सिरसा निवासी भुपेंद्र व गांव डिंग निवासी कुलदीप की शिकायत सहायक कल्याण अधिकारी हरियाणा भवन एवं सनिर्माण कर्मगार कल्याण बोर्ड सिरसा से तथा सिरसा निवासी पूजा केयर ऑफ श्री अमरजीत की शिकायत पुलिस अधीक्षक सिरसा व मुख्य डाकपाल सिरसा से संबंधित है।


इसी प्रकार गांव निमला निवासी हनुमान की शिकायत अधीक्षण अभियंता जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग से, गांव कालुआना निवासी दुनीराम
ग्रामीण चौकीदार की शिकायत जिला वन अधिकारी से, गांव किशनपुरा निवासी दिनेश कुमार की शिकायत तहसीलदार ऐलनाबाद से, सिरसा निवासी रामानंद व भाल सिंह की शिकायत खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रानियां से तथा गांव नेजियाखेड़ा निवासी विनोद कुमार की शिकायत तहसीलदार सिरसा व कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद से संबंधित हैं।