logo

उपभोक्ताओं को सभी बैंकिंग सेवाएं बेहतर रूप में प्रदान की जाएगी: सिंकदर पाल

 
उपभोक्ताओं को सभी बैंकिंग सेवाएं बेहतर रूप में प्रदान की जाएगी: सिंकदर पाल
सिरसा। पंजाब नैशनल बैंक के शाखा कार्यालय नहला का स्थानांतरण नये परिसर में किया गया। शाखा के नये भवन का विधिवत उद्घाटन सिरसा मंडल प्रमुख सिकन्दर पाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंडल प्रमुख ने पंजाब नैशनल बैंक के संस्थापक लाला लाजपत राय की प्रतिमा के सम्मुख द्वीप प्रज्लवित कर पुष्प अर्पित किए। तदोपरान्त वरिष्ठ शाखा प्रबंधक शर्मिला कुमारी ने मंडल प्रमुख का अभिनन्दन किया। इस उद्घाटन समारोह में शाखा के गणमान्य ग्राहक भी मौजूद रहे। मंडल प्रमुख ने अपने संबोधन में बताया कि ग्राहकों की जरूरतों एवं सुविधाओं को ध्यान में रखकर इस स्वच्छ एवं खुले परिसर का निर्माण किया गया है। साथ ही मंडल प्रमुख ने सभी ग्राहकों को आश्वासन देते हुए कहा कि शाखा कार्यालय नहला के इस नए परिसर में सभी बैंकिंग सेवाएं बेहतर से बेहतर रूप में प्रदान की जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं को डिजिटल बैकिंग अपनाने के लिए प्रेरित किया तथा पीएनबी से हमेशा जुड़े रहने की अपील की। पीएनबी बैंक ग्राहकों को उनकी सुविधा के अनुसार निकटतम क्षेत्र एवं एक अच्छे परिवेश में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु पूरी तरह से कटिबद्ध है, ताकि ग्राहकों को किसी भी तरह की मुश्किलों का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर गांव-वासियों ने बैंक अधिकारियों को विश्वास दिलाया कि उनके द्वारा बैंक के व्यवसाय को बढ़ाने में पहले की भांति पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। इस मौके पर मंडल कार्यालय से मुख्य प्रबंधक हिमांशु कुमार व वरिष्ठ प्रबंधक सतीश कुमार, शाखा के अन्य स्टाफ  व ग्राहकगण मौजूद रहे।