logo

क्रिकेट प्रतियोगिता में पहले पूल के सभी मुकाबले संपन्न

जेजेपी नेताओं ने खिलाडिय़ों का किया उत्साहवद्र्धन
 
 
क्रिकेट प्रतियोगिता में पहले पूल के सभी मुकाबले संपन्न

सिरसा। जननायक जनता पार्टी की ओर से पूरे जिलेभर में करवाई जा रही जननायक कोस्को क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को भी अनेक रोचक मुकाबले हुए। कठोर ठंड के बावजूद खिलाड़ी जहां अपना दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं दर्शकों की काफी तादाद भी इन मैचों का आनंद ले रहे हैं। जेजेपी के जिला प्रेस प्रवक्ता अमर सिंह ज्याणी व युवा जेजेपी के प्रवक्ता नितिन टांडी ने बताया कि शुक्रवार को जेजेपी के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा, जिला कार्यालय प्रभारी हरिसिंह भारी, युवा जेजेपी के जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मटदादू व जगसीर सिंह मांगेआना सहित अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने गांव मसीतां, माधोसिंघाना, खारियां व रिसालियाखेड़ा में जाकर खिलाडिय़ों का उत्साहवद्र्धन किया।

JJP

जेजेपी जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा व युवा जेजेपी जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मटदादू ने संयुक्त रूप से कहा कि पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सर्वजीत सिंह मसीतां की देखरेख में गांव मसीतां में जारी खेल प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों को तमाम सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर मुहैया करवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि उपरोक्त चारों गांवों में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ी नियमानुसार अपना प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे ग्रामीणांचल के अन्य युवा भी प्रेरित हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण आंचल स्तर पर देश की यह सबसे बड़ी प्रतियोगिता है जिसमें खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन के लिए लाखों के पुरस्कार दिए जाने का प्रावधान किया गया है। प्रवक्ता नितिन टांडी ने बताया कि चारों ग्रुपों में हो रहे मैचों में पहले पूल के मैच समाप्त हो चुके हैं। ग्रुप ए माधोसिंघाना में पूल एक में मिर्जापुर ने जीत दर्ज की है। गु्रप बी खारियां में पहले पूल में भूना ने बाजी मारी है वहीं रिसालियाखेड़ा में ग्रुप सी के पहले पूल में सिरसा के वार्ड नंबर 8 ने जीत दर्ज की है। उधर गु्रप डी के पहले पूल में मसीतां में जांडवाला जाटान की टीम विजयी रही है।