सभी अधिकारी व कर्मचारी कर्तव्यनिष्ठा व जिम्मेवारी के साथ काम करते हुए सुशासन के उद्देश्य को कर रही है पूरा: उपायुक्त पार्थ गुप्ता
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने 15 आंगनबाड़ी वर्कर को स्मार्टफोन किए वितरित
Dec 25, 2023, 15:45 IST
सिरसा। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी व महान स्वतंत्रता सेनानी महामना पंडित श्री मदन मोहन मालवीय के जन्मदिन पर स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल के पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को सुशासन दिवस की शुभकामनाएं दी और संबोधित किया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सुशासन दिवस के मौके पर जन सहायक ऐप, मेरा परिवार मेरी सरकार ऐप, मुख्यमंत्री राहत कोष में दान के लिए पोर्टल व कॉमन कैडर के ग्रुप-डी कर्मचारियों के ट्रांसफर ड्राइव के लिए पोर्टल का लोकार्पण किया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कार्यक्रम में 15 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन वितरित किए। गौरतलब है कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला की 1445 आंगनबाड़ी वर्कर, सुपरवाइजर व सीडीपीओ को विभिन्न कार्य करने के लिए ये स्मार्टफोन मुहैया करवाए गए हैं।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सुशासन दिवस की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी कर्तव्यनिष्ठा व जिम्मेवारी के साथ काम करते हुए सुशासन के उद्देश्य को पूरा कर रही है। प्रदेश सरकार अंत्योदय के भाव से अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए काम कर रही है। अधिकारी जरूरतमंद व पात्र लोगों को एक परिवार की भांति समझते हुए उन तक प्रदेश सरकार की जनकल्याण की योजनाओं का लाभ पहुंचाए, जिससे सरकार का सुशासन का संकल्प साकार हो सके।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को सुशासन दिवस की शुभकामनाएं दी और संबोधित किया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सुशासन दिवस के मौके पर जन सहायक ऐप, मेरा परिवार मेरी सरकार ऐप, मुख्यमंत्री राहत कोष में दान के लिए पोर्टल व कॉमन कैडर के ग्रुप-डी कर्मचारियों के ट्रांसफर ड्राइव के लिए पोर्टल का लोकार्पण किया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कार्यक्रम में 15 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन वितरित किए। गौरतलब है कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला की 1445 आंगनबाड़ी वर्कर, सुपरवाइजर व सीडीपीओ को विभिन्न कार्य करने के लिए ये स्मार्टफोन मुहैया करवाए गए हैं।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सुशासन दिवस की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी कर्तव्यनिष्ठा व जिम्मेवारी के साथ काम करते हुए सुशासन के उद्देश्य को पूरा कर रही है। प्रदेश सरकार अंत्योदय के भाव से अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए काम कर रही है। अधिकारी जरूरतमंद व पात्र लोगों को एक परिवार की भांति समझते हुए उन तक प्रदेश सरकार की जनकल्याण की योजनाओं का लाभ पहुंचाए, जिससे सरकार का सुशासन का संकल्प साकार हो सके।