पौधे लगाने के साथ-साथ देखभाल का भी लें संकल्प: कर्मजीत कौर

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। समाज सेवी ठंडी छांव संस्था अध्यक्ष और जिला परिषद सदस्य स. कर्मजीत कौर ने कालांवाली हलके के गांवों हांडीखेडा व कोटली में ग्राम पंचायत और स्कूल स्टाफ द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। ग्राम पंचायत व स्कूल स्टाफ की ओर से उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया। कर्मजीत कौर ने स्कूलों में पौधारोपण भी किया। इस मौके पर कर्मजीत कौर ने कहा कि अधिक से अधिक पौधारोपण वर्तमान समय की जरूरत है।
ग्लोबल वार्मिंग के चलते मौसम में अधिक परिवर्तन होने से मनुष्य का सांस लेना दुभर हो गया है। आधुनिकता की चकाचौंध में अंधाधुंध वाहनों के प्रयोग से वातावरण प्रदूषित हो गया है। वहीं पेड़ों की कटाई अधिक होने के कारण भी प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है। उन्होंने बताया कि प्रकृति का संतुलन बिगडऩे के कारण ही प्राकृतिक आपदाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ी स्वच्छ वातावरण में सांस ले सके, इसके लिए हम सभी को अभी से मिलकर प्रयास करने होंगे और अधिक से अधिक पौधे न केवल रोपित करने होंगे, बल्कि उनके पेड़ बनने तक देखभाल का भी संकल्प लेना होगा। कर्मजीत कौर ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जिस प्रकार का ऑक्सीजन की मारामारी हुई, वो किसी से छिपी नहीं है, इसलिए दोबारा से वैसी परिस्थितियां पैदा न हो, इसके लिए हमें अभी से परिपक्व रहना होगा। जिला परिषद सदस्य सरदारनी कर्मजीत कौर ने ग्राम पंचायत और स्कूल स्टाफ द्वारा दिए गए मान सम्मान के लिए स्कूल स्टाफ और ग्राम पंचायत का धन्यवाद किया।