logo

गुरुद्वारा चिल्ला साहब पहुंचे अमित शाह, बाबा अजीत सिंह के निधन पर जताया शोक

 
े

Mhara Hariyana News, Sirsa, सिरसा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने एक दिवसीय सिरसा दौरे के दौरान रविवार शाम को रानियां रोड स्थित गुरुद्वारा चिल्ला साहब पहुंचे। जहां उन्होंने गुरुघर में शीश नवाया।

इसके पश्चात गुरुद्वारे के मुख्य सेवादार बाबा अजीत सिंह के देहावसान पर शोक  व्यक्त किया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से केंद्रीय मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया।

क

वर्णनीय है कि बीती 18 जून को बाबा अजीत सिंह अपनी नश्वर देह त्याग कर वाहेगुरु के चरणों में जा विराजे। उनके निमित अंतिम अरदास 20 जून मंगलवार को गुरुद्वारा चिल्ला साहब में आयोजित की जाएगी। 

ं

गुरुद्वारा चिल्ला साहब ऐतिहासिक गुरुद्वारा है। यहां गुरु नानक देव जी के पवित्र चरण पड़े हुए हैं। गुरुनानक देव जी ने यहां पर 40 दिनों तक चिल्ला काटा था यानि तप किया था। यह गुरुद्वारा प्रदेश के ऐतिहासिक गुरुद्वारों में से एक है। 

अमित शाह के दौरे को लेकर सिरसा में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रहे। बड़ी संख्या में पुलिस जवान चप्पे चप्पे पर तैनात रहे। रैली स्थल पर भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे के चलते अनेक विपक्षी नेताओं को हिरासत में लिया गया वहीं जिन मार्गों से गृहमंत्री गुजरे वहां धारा 144 लागू कर बाजार बंद करवा दिये गए।