बाढ़ बचाव कार्यों के लिए 90 ग्राम पंचायतों को जारी की दो करोड़ की राशि
सिरसा। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि घग्घर नदी व रंगोई नाले के तटबंध बांधने व मजबूत करने में जिन ग्राम पंचायतों ने कार्य किया है, उन 90 ग्राम पंचायतों को जिला प्रशासन की ओर करीब दो करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है।
उपायुक्त ने बताया कि घग्घर नदी व रंगोई नाले के साथ लगते विभिन्न गांवों की ग्राम पंचायतों ने जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बाढ़ बचाव कार्य में पूर्ण सहयोग किया था। इसके लिए नदी व नाले के तटबंधों को मजबूत बनाने के लिए ट्रैक्टर-ट्रालियां, जेसीबी व अन्य मशीनरी का उपयोग किया गया था। जिला प्रशासन ने उन्हें हरसंभव मदद का आश्वसन भी दिया था कि इस कार्य में जो भी खर्च होगा, उसकी पूर्ति ग्राम पंचायतों को कर दी जाएगी। इसी कड़ी में आपदा प्रबंधन के तहत यह राशि ग्राम पंचायतों को जारी की गई है। बाढ़ बचाव कार्यों में जिला प्रशासन व ग्रामीणों ने मिल-जुलकर जो बचाव व राहत कार्य किए, उसी की बदौलत बाढ़ जैसी गंभीर स्थिति से बचाव संभव हो पाया। ग्राम पंचायतें बनाए रखें निगरानी, अभी सतर्क व सजग रहें
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने घग्घर नदी के साथ लगते गांवों की ग्राम पंचायतों का आह्वïान किया है कि हालांकि नदी का जलस्तर कम हुआ है, जोकि राहत की बात है। लेकिन अभी जिस प्रकार से बारिश का मौसम बना हुआ है, उसके मद्ïदेनजर अभी सतर्कता व सजगता जरूरी है। ग्राम पंचायतें तटबंधों पर निगरानी बनाएं रखें और जल के बारे में जानकारी प्रशासन के साथ सांझा करते रहें।