अंकुर छापरवाल ने जीती साइक्लोथॉन, हुए पुरस्कृत

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। अपने सामथ्र्य से लक्ष्य को प्राप्त करने वाले विरले ही होते हैं और जो अपने लक्ष्य को संकल्पशक्ति के साथ हासिल करते हैं, उन्हीं की जय जयकार होती है। इसी कड़ी में सिरसा के धावक अंकुर छापरवाल ने अपनी प्रतिभा से यह सिरसा में आयोजित साइक्लोथॉन में सिद्ध भी कर दिया। अंकुर छापरवाल ने जिला प्रशासन की ओर से साइक्लोथॉन में जो निर्धारित मापदंड बनाए थे, ने उन्हें पूरा करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। अद्भुत प्रतिभा के धनी अंकुर छापरवाल को इस विजय के लिए प्रशासनिक अधिकारी शाश्वत सांगवान ने शहीद भगत सिंह स्टेडियम में 1500 रुपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। उनके साथ कुश्ती के प्रशिक्षक लखविंद्र सिंह व लॉन टेनिस के प्रशिक्षक रेशम सिंह भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि अंकुर छापरवाल खेलों की एक जानी पहचानी शख्यिसत हैं और पत्रकार सतपाल छापरवाल के पुत्र हैं। काबिलेजिक्र है कि अंकुर छापरवाल ने इससे पूर्व सिरसा मैराथन को भी फतेह किया था जिस पर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अरुण नेहरा ने उन्हें सम्मानित किया था। अंकुर छापरवाल की इस उपलब्धि पर खिलाडिय़ों व छापरवाल परिवार के शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है।