logo

ई नेम प्रणाली के विरोध में धरनारत आढ़तियों के समर्थन में किसान नेता और किसान यूनियन की तरफ से समर्थन दिया

दि आढ़तियान एसोसिएशन प्रधान मनोहर मेहता की अध्यक्षता में चल रहे धरने के चौथे दिन मंडी मजदूर यूनियन से 80 वर्षीय बग्गी राम आमरण अनशन पर बैठे
 
ई नेम प्रणाली के विरोध में धरनारत आढ़तियों के समर्थन में किसान नेता और किसान यूनियन की तरफ से समर्थन दिया
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Sirsa

सिरसा। ई नेम प्रणाली के विरोध में धरनारत आढ़तियों के समर्थन में किसान नेता जगजीत सिंह डलेवाल पहुंचे और किसान यूनियन की तरफ से समर्थन दिया। इसके अतिरिक्त कालांवाली विधायक शीशपाल केहरवाला, जसबीर सिंह लखा, जसबीर सिंह जस्सा, राजकुमार शर्मा, हीरालाल शर्मा, सुभाष जोधपुरिया, सतीश शर्मा, सतीश गोयल, संजय गोयल, आनंद बियानी, लादूराम, कृष्णा फौगाट, अंगूरी देवी वर्मा ने भी अपना समर्थन दिया।


दि आढ़तियान एसोसिएशन प्रधान मनोहर मेहता की अध्यक्षता में चल रहे धरने के चौथे दिन मंडी मजदूर यूनियन से 80 वर्षीय बग्गी राम आमरण अनशन पर बैठे। उनके साथ सोम कुमार, सुरजीत खन्ना, पवन डाबला, दीपक बोमरा, संदीप कुमार भी मौजूद थे।


किसान नेता जगजीत सिंह डलेवाल ने इस अवसर पर कहा कि मौजूदा सरकार आढ़तियों व किसानों को बर्बाद करने को आतुर है। सरकार के हरसंभव ये प्रयास है कि आढ़तियों के कार्य को खत्म किया जाए, ताकि मंडियों का निजीकरण हो जाए। लेकिन सरकार ये भूल गई है कि जनबल बहुत बडा बल है। जन एकता से हर समस्या का हल है।

किसान यूनियनों का पूरा समर्थन आढ़तियों की इस हड़ताल को है, अगर सरकार ने इस कानून को थौंपने की कोशिश की, तो बड़ा आंदोलन होगा। मंच संचालन कश्मीर कंबोज ने किया। इस मौके पर दीपक, प्रेम बजाज, कुणाल जैन, हरदीप सरकारिया, सुधीर ललित, सुरेंद्र मिचनाबादी, अकाउंटेंट एसोसिएशन के प्रधान प्रेम शर्मा, महासचिव राकेश वधवा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र वधवा, संदीप शर्मा, नरेश स्वामी सहित अनेक आढ़ती मौजूद थे।