logo

20 महीने के कार्यकाल में अर्पित जैन ने छोड़ी अमित छाप, अब उदय सिंह होंगे सिरसा के नए एसपी

13 जुलाई 2021 को संभाला था पुलिस अधीक्षक के रूप में सिरसा में कार्यभार, नशे के खिलाफ उठाए सख्त कदम
 
पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन

Mhara Hariyana News, Sirsa, सिरसा। सिरसा के पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन Sp DR. Arpit jain का तबादला कर दिया गया है। उनके स्थान पर रोहतक के एसपी उदय सिंह मीणा Udai Singh Meena को सिरसा का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।  बतौर पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने सिरसा में सराहनीय कार्य किया है। अपने करीब 20 महीने के कार्यकाल में उन्होंने सिरसा में नशे व अपराध पर अंकुश लगाया साथ ही आमजन से मैत्रीपूर्ण संबंध बनाकर पुलिस विभाग की मिलनसार तस्वीर लोगों के दिलों में बनाई। अर्पित जैन ने अपने कार्यकाल की सिरसा में अमिट छाप छोड़ी है जो आने वाले वर्षों में भी याद रखी जाएगी। 

पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन Sp DR. Arpit jain ने अपने प्रशासनिक कौशल और कुशल प्रबंधन की वजह से उन्होंने सिरसावासियों पर अपनी अमिट छाप छोडऩे का काम किया है। उनके काम की गूंज जिला व प्रदेश की सीमाओं को लांघकर अन्य प्रदेशों तक सुनाई दीं। उनके कार्य की गूंज लोकसभा में भी सुनाई पड़ी।

डा. अर्पित जैन Sp DR. Arpit jain ने 13 जुलाई 2021 को सिरसा में बतौर पुलिस अधीक्षक superintendent of Police के रूप में चार्ज संभाला था। उस समय किसान आंदोलन चरम पर था। ऐसे में लॉ एंड आर्डर Law And Order की स्थिति को बनाए रखना किसी चुनौती से कम नहीं था। उन्होंने यह जिम्मेवारी तो बखूबी निभाई ही, साथ ही सामाजिक दायित्व का भी शानदार तरीके से निर्वहन किया।

सिरसा जिला को नशा मुक्त करने की दिशा में पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन DR. Arpit jain ने 'आपरेशन क्लीन शुरू किया। पुलिस के समक्ष लोगों का विश्वास जीतने की बड़ी चुनौती थी। लेकिन डा. अर्पित जैन ने इस दिशा में जो धरातली कार्य किए, उसका नतीजा है कि आज ग्राम क्या मिलीग्राम मात्रा में भी मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना पुलिस तक पहुंचती है। 

उनके प्रशासनिक कौशल और प्रबंधन की गूंज हरियाणा ही नहीं बल्कि पड़ौसी राज्यों में भी सुनाई दी। उनके कार्य की प्रंशसा सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने लोकसभा में की। पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन का तबादला प्रशासनिक व्यवस्था का हिस्सा है लेकिन अपनी 20 माह की पारी में उन्होंने आमजन के हितार्थ बेहतरीन कार्य किया।

----------------

सख्ती से लागू करते है लॉ एंड आर्डर 

पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन DR. Arpit jain लॉ एंड आर्डर के मामले में जरा भी ढिलाई नहीं बरते। वे कानून को सख्ती से लागू करने के पक्षधर है। वे ईमानदारी और बेहतरीन कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत करने में देर नहीं करते तो ढिलाई बरतने वालों को दंडित करने में भी देर नहीं लगाते। यही वजह है कि जिला के पुलिस अधिकारियों का भी मनोबल बढ़ा है। चूंकि काम करने वालों की सराहना होती है।

-------------------

समाज को जोड़ा

पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन DR. Arpit jain ने पुलिस को पब्लिक के नजदीक पहुंचाने का काम किया। उन्होंने नशे के खात्मे के लिए चलाए जा रहे आपरेशन क्लीन की सफलता के लिए इसे आम लोगों से जोड़ा। उन्होंने गैर-सरकारी संस्थाओं को साथ लिया। गांव-गांव में युवाओं और जनप्रतिनिधियों से सीधा संवाद कायम किया। पुलिस व पब्लिक के बीच बेहतरीन तालमेल का परिणाम अपराधियों की शामत बनकर आया।

---------------

नशे के खिलाफ जनआंदोलन खड़ा किया

पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन DR. Arpit jain ने अपनी विशिष्ट शैली से नशे के खिलाफ जन आंदोलन खड़ा करने में कामयाबी हासिल की। गांव-गांव में लोग स्वयं नशे के खिलाफ झंडा उठाए हुए है। लोगों द्वारा सामाजिक बहिष्कार किया जा रहा है। नशा तस्करों की कानूनी पैरवी न करने और नशा करने वालों की भी पहचान करने के लिए ग्रामीण एकजुट हुए है। वहीं गांवों में युवा वर्ग ने भी क्लबों के माध्यम से आंदोलन में अपनी भागीदारी निभाई है। नशे के खिलाफ जन आंदोलन खड़ा करना बड़ी सफलता है।

----------------

- एनसीपीसीआर ने सिरसा का चयन

नेशनल कमीशन फॉर प्रोटक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स National Commission for Protection of Child Rights (एनसीपीसीआर) द्वारा बच्चों व युवाओं को नशे से बचाने के प्रयासों को लेकर देशभर के 300 जिलों में सर्वे किया गया था। जिसमें देश के 20 जिलों को चुना गया। पूरे हरियाणा से सिरसा का चयन किया गया। एनसीपीसीआर की रिपोर्ट ने देशभर का ध्यान सिरसा की ओर खींचने का काम किया। पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन के कार्य को देशभर में पहचान मिलीं।

-------------

डीजीपी ने थपथपाई पीठ

सिरसा के पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन के काम की प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार अग्रवाल DGP Prashant Kumar Aggarwal ने भी मुक्त कंठ से प्रशंसा की। वर्ष 2022 के आंकड़े बयान करते है कि पूरे प्रदेश में सिरसा पुलिस का रिकार्ड सर्वाधिक रहा। सिरसा पुलिस की परफारमेंस को डीजीपी ने सराहा। जिसका श्रेय पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन को जाता है।