आशा वर्कर्स ने विधायक प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन
Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। अपनी मांगों को लेकर पिछले अनेक दिनों से उपायुक्त कार्यालय के समक्ष बैठी आशा वर्कर्स ने शनिवार को अपने विरोध प्रदर्शन की कड़ी में बाबा भूमणशाह चौक पर कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला के नाम उनके प्रतिनिधि सुखविंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। विधायक शीशपाल केहरवाला के नाम सौंपे अपने ज्ञापन में आशा वर्कर्स ने लिखा कि पूरे हरियाणा में आशा वर्कर्स हजारों की संख्या में अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए आंदोलन चला रही हैं मगर सरकार की ओर से उनकी मांगों के प्रति उदासीनता दिखाई जा रही है। आशा वर्कर यूनियन की ओर से कहा गया है कि 2018 के बाद से आशा वर्कर के काम में कई गुणा बढ़ौतरी हो चुकी है मगर पिछले पांच सालों के दौरान उनके मानदेय में कोई बढ़ौतरी नहीं की गई है। उन्होंने मांग की कि आशा वर्कर्स के मानदेय में बढ़ौतरी की जाए और 26 हजार रुपए न्यूनतम वेतनमान दिया जाए। इसके अलावा आशा वर्कर्स को पक्का कर्मचारी बनाया जाए। आशा वर्करों के मानदेय और प्रोत्साहन राशि को साथ जोड़ा जाए। रिटायरमेंट की उम्र 65 वर्ष की जाए, आशा वर्कस की डे्रस के लिए 2 हजार रुपए वार्षिक दिए जाएं सहित अन्य मांगें शामिल हैं। आशा वर्कर्स ने चेताया कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो उनका आंदोलन लंबा जारी रह सकता है। वहीं विधायक शीशपाल केहरवाला के प्रतिनिधि सुखविंद्र सिंह ने आशा वर्कर्स को भरोसा दिलाया कि वे उनकी मांगों को विधायक केहरवाला तक पहुंचाएंगे और सरकार तक उनकी मांगों को पूरा करवाने के लिए उचित दबाव देंगे।