logo

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

 
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

सिरसा।भारत सरकार (सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के एम.एस.एम. ई-विकास कार्यालय, कस्तात द्वारा वीरवार को स्थानीय पंचायत भवन में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती ने कहा कि इस योजना के तीन स्तंभ है सम्मान, सामर्थ्य और समृधि। उन्होंने कहा कि यह योजना 17 सितंबर 2023 को आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लांच की गई थी तथा इस योजना में कारीगरों को 15 हजार रुपये तक की टूल किट और 3 लाख रुपये तक की राशि 5 प्रतिशत ब्याज पर बिना जमानत के लोन, मुफ्त प्रशिक्षण, एवं प्रशिक्षण के दौरान 500 रुपये दैनिक भत्ता, विपणन सहायता, प्रमाण पत्र और कारीगर पहचान पत्र प्रदान किये जायेंगे। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि इस योजना का लाभ उठाकर सब आत्मनिर्भर बने।


एमएसएमई डीएफओ करनाल के सहायक निदेशक मुकेश वर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में एक विडियो के माध्यम से विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा इससे होने वाले लाभों के बारे में भी विस्तार से बताया। कारीगरों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और ग्राम प्रधान शहरी स्थानीय निकाय प्रक्रिया के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य हाथ से कार्य करने वाले परंपरागत दस्तकारों के संपूर्ण विकास के लिए भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता के बारे में जानकारी प्रदान करना है। उद्यम स्थापित करे तथा विकसित भारत में अपना योगदान बढ़ाए।


मुख्या अग्रणी बैंक अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के माध्यम से कारीगरों/ दस्तकारों को हैंड होल्डिंग सहायता प्रदान की जा रही है। इस योजना में लोन सुविधा बिना जमानंत के उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि फ्री टूल किट एवं प्रशिक्षण के बाद मिलने वाले लोन से दस्तकार अपने कम को बढ़ावा दे सकते हैं, साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों को प्रधान मंत्री सुरक्षा बिमा योजना, अटल पेंशन योजना के बारे में भी बताया।


एम.एस.एम.ई, विकास कार्यालय करनाल के सहायक निदेशक सतपाल ने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत आने वाले कुछ ट्रेड्स तो ऐसे है जो हर ग्रामीण क्षेत्र वर्ग में पाए जाते है जिनका लाभ उठाया जा सकता है, साथ ही उन्होंने छोटी लगत के साथ स्टार्ट होने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में भी जानकारी प्रदान कर प्रतिभागियों को स्वरोजगार और आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रोत्साहन प्रदान किया। उन्होंने बताया कि पीएम विशवकर्मा योजना के अंतर्गत सभी कारीगर लाभ उठाया जा सकता है। इस अवसर पर एक्सिस बैंक के क्षेत्रीय हेड कुलदीप शर्मा, सहायक निदेशक दिनेश कुमार, सहायक निदेशक हरपाल सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए।