logo

आयुष्मान भारत योजनाः 48 हजार से अधिक लाभार्थी 61 करोड़ से अधिक राशि का ले चुके हैं स्वास्थ्य लाभः उपायुक्त पार्थ गुप्ता

 
Ayushman Bharat

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा।उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना के माध्मय से आर्थिक रूप से कमजोर प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का कैश रेट स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता है। सिरसा जिला में लगभग 4 लाख लाभार्थियों को इस योजना में शामिल किया गया था, अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत 5 लाख 17 हजार 259 और लाभार्थियों को भी आयुष्मान भारत योजना स्कीम के अंतर्गत जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि जिला सिरसा में 59 सूचीबद्ध अस्पताल आयुष्मान भर्ती योजना का लाभ दे रहे हैं, जिसमें से 10 सरकारी तथा 49 प्राइवेट अस्पताल है।


उन्होंने बताया कि अब तक सिरसा के 48 हजार 81 से अधिक मरीज 61 करोड़ 78 लाख 36 हजार 462 रुपये का लाभ ले चुके हैं। जिला में चिरायु योजना के तहत अब 3 लाख 497 आयुष्मान लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बन चुके है, सभी लाभार्थी अपने नजदीकी सरल सेवा केंद्र तथा सूचीबद्ध अस्पताल पर जाकर अपना आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनवा सकते हैं। इसके अलावा एक लाख 80 हजार से 3 लाख तक की आय के लोगों को भी आयुष्मान योजना में जोड़ा जा रहा ह,ै जिससे प्रदेश की आदि से अधिक जनसंख्या को आयुष्मान योजना का लाभ मिल सकेगा।


सिविल सर्जन डा. महेंद्र भादू ने बताया कि 1 सितंबर से 31 दिसंबर तक आयुष्मान भवः के तहत आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस दौरान आयुष्मान सभा में आयुष्मान मिलन का आयोजन वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी की देखरेख में होगा। आभा आईडी बनाने के लिए ग्राम पंचायत में और वार्ड पंचायत की तरफ से लोगों को जागरूक किया जाएगा। वह आभा आईडी भी बनाई जाएगी। आयुष्मान भव के अंतर्गत अंत में सफाई अभियान पखवाड़ा सभी स्वास्थ्य केंदों पर चलाया जाएगा। इसमें पूर्ण पखवाड़े में एचएम, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रेडक्रॉस, मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च द्वारा चलाया जाएगा।


उन्होंने बताया कि इस पखवाड़े में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा के अनुरूप 180000 से लेकर 3 लाख तक की फैमिली आईडी में वार्षिक आय वाले परिवार की दर्ज है, उन परिवारों को भी आयुष्मान योजना में जोड़ा जा रहा है और इसके लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत 1500 रूपये की फीस जमा करवाकर चिरायु आयुष्मान कार्ड 30 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।