logo

बाबा भूमणशाह महाराज सभी के लिए प्रेरणा के स्त्रोत: बाबा ब्रह्मदास महाराज

देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने डेरे में श्रद्धा से नवाया शीश
 
 
बाबा भूमणशाह महाराज सभी के लिए प्रेरणा के स्त्रोत: बाबा ब्रह्मदास महाराज

सिरसा। उदासीन संत बाबा भूमणशाह महाराज हम सभी के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हंै। क्योंकि उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन मानवता की सेवा में व्यतीत किया। ये विचार मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह ग्राम बाबा भूमणशाह में आयोजित 276वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धालुओं को प्रवचन करते हुए डेरे के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज ने कहे।

बाबा भूमणशाह महाराज सभी के लिए प्रेरणा के स्त्रोत: बाबा ब्रह्मदास महाराज

उन्होंने कहा कि बाबा भूमणशाह महाराज ने दीन दुखियों के सहायतार्थ लंगर सेवा शुरू की और हमेशा दीन दुखियों की सेवा में अपना जीवन बिता दिया। बाबा ब्रह्मदास महाराज ने कहा कि सनातन धर्म दुनिया भर के सभी धर्मों में श्रेष्ठ है और हमें कभी भी धर्मांतरण नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदु धर्म की रक्षा के लिए गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपना पूरा परिवार न्यौछावर कर दिया था।

बाबा भूमणशाह महाराज सभी के लिए प्रेरणा के स्त्रोत: बाबा ब्रह्मदास महाराज

उन्होंने कहा कि गुरु के बिना ज्ञान नहीं मिलता और सत्संग का श्रवण करना चाहिए। बाबा ब्रह्मदास महाराज ने अनेक सामाजिक बुराइयों दहेज प्रथा, कन्या भू्रण हत्या और युवा वर्ग को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नशा पूरे परिवार को बर्बाद कर देता है। इस अवसर पर बाबा ब्रह्मदास महाराज ने देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं को प्रवचन व आशीर्वाद दिया। महापरिनिर्वाण दिवस पर देश-विदेश से अनेक साधु-संत सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधिव विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने बाबा से आशीर्वाद लिया। महापरिनिर्वाण दिवस के समापन अवसर पर डेरे के सेवक सचिव विनोद एडवोकेट ने डेरे में हर संभव सहयोग करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।