logo

बाबा भूमणशाह के जयकारों से गूंजा मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह

महापरिनिर्वाण दिवस पर भव्य रूप से सजा मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह
 
 
Main Dera Baba Bhumanshah grandly decorated on Mahaparinirvan Day

सिरसा। उदासीन संत बाबा भूमणशाह महाराज के 276वें परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु बाबा भूमणशा के जयकारों की गूंज के साथ मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह पहुंचना शुरू हो गए हैं।

Main Dera Baba Bhumanshah grandly decorated on Mahaparinirvan Dayमहापरिनिर्वाण दिवस के लिए मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह (संघरसाधा सिरसा) को रंग-बिरंगी रोशनी की लडिय़ों से सजाया गया है। डेरे के सेवक सचिव विनोद एडवोकेट ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा, लंगर, चिकित्सा, पार्किंग व रहने और ठहरने की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हंै। उन्होंने बताया कि आज 26 दिसंबर को खेल उत्सव व चिकित्सा शिविर का शुभारंभ डेरे के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज अपने कर कमलों से करेंगे। उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर को रक्तदान शिविर और सांय को शबद कीर्तन आयोजित किया जाएगा। महापरिनिर्वाण दिवस के अंतिम दिन 28 दिसंबर को सुबह 10 बजे शबद कीर्तन व दोपहर 12 बजे डेरे के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं को आशीर्वाद व प्रवचन देंगे।