बाबा सरसाईनाथ ट्रस्ट ने जीवन सिंह जैन पार्क में पक्षियों के लिए लगाए सकोरे
Apr 22, 2023, 17:31 IST
सिरसा। भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर बाबा सरसाई नाथ सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने जीवन सिंह जन पार्क में पक्षियों के लिए सकोरे रखे। ताकि गर्मियों में पक्षियों को पीने के लिए पर्याप्त पानी मिल सके।
संस्था के अध्यक्ष रविंद्र सैनी, महासचिव डा. सुरेंद्र हांडा व कैशियर प्रवीण कपूर ने संयुक्त रूप से बताया कि बाबा सरसाईनाथ ट्रस्ट चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के कर्मचारियों व शहर के सामाजिक लोगों द्वारा सेवा भाव के लिए बनाई संस्था है, जोकि समय-समय पर समाज भलाई के कार्य करता है।
जिनमें रक्तदान शिविर लगाना, पौधारोपण करना, पक्षियों के लिए घोंसले बांधना व पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करना जैसे कार्य शामिल है।
चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक समय-समय पर संस्था पदाधिकारियों को नेक कार्यों के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं। इस अवसर पर रविंद्र सैनी, डा. सुरेंद्र हांडा, प्रवीन कपूर, डा. कृष्ण मोहित व मानवाधिकार परिषद व बेटा बचाओ अभियान के संस्थापक तरूण भाटी भी मौजूद रहे और संस्था के कार्यों की प्रशंसा की।