logo

अभिभावकों में बाल-गोपाल का क्रेज

 
kanha ji

सिरसा। जन्माष्टमी के पर्व पर हर्ष व उल्लास बना हुआ है। बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी पर्व को लेकर उत्साहित है। अभिभावकों की ओर से अपने लाडलो को बाल-गोपाल के रूप में सजाया जा रहा है। उन्हें बाल कृष्ण की वेशभूषा पहनाई जा रही है। सिर पर मुकुट और मोरपंख धरा जा रहा है।

1 अगस्त से ई- इनवॉइस निकालना हुआ अनिवार्य

बच्चों की ऐसी मनोहारी छटा न केवल परिवार बल्कि आमजन को भी आनंदित कर रही है।      जन्माष्टमी पर्व के मौके पर पूर्व विकास मित्तल व ईशान अग्रवाल बाल कृष्ण रूप में मनमोह रहे है। फोटो : पूर्व विकास मित्तल व ईशान अग्रवाल