बीडीपीओ कार्यालय डबवाली में विमुक्त जाति व अन्य सभी जातियों के लोगों के लिए मेले का आयोजन

सिरसा
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग द्वारा विमुक्त व अन्य जातियों के पात्र लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए जिला के सभी खंडों में मेलों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में बीडीपीओ कार्यालय डबवाली के विमुक्त जातियों व अन्य सभी जातियों के परिवारों के लिए कैंप का आयोजन किया गया। मेले में आए लोगों ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
जिला कल्याण अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि मेले में आने वाले लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ, लोगों के दस्तावेज पूरे करवाए गए तथा उनका मार्गदर्शन भी किया गया। मेले में लोगों के आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, वोटर आईडी, राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड संबंधी शिकायतों का भी निवारण किया गया।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के आदेशानुसार विमुक्त घुमंतु जातियों व अन्य सभी जातियों के लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिला के सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालयों में मेलों का आयोजन किया जा रहा है।
इस मेले में हरियाणा विमुक्त घुमंतू जाति विकास बोर्ड के सदस्य बसंत बाजीगर, पंचायत समिति डबवाली के अध्यक्ष, जिला समाज कल्याण विभाग से उप अधीक्षक रमेश कुमार, डाटा एंट्री ऑप्रेटर विकास कुमार उपस्थित थे।