logo

लाभार्थियों को मिल रहा योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ : भूपेश मेहता

 
लाभार्थियों को मिल रहा योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ : भूपेश मेहता

सिरसा। हर पात्र व्यक्ति तक केंद्र व प्रदेश सरकार की सरकारी योजनाओं का पहुंचाने के लिए सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा सिरसा शहर के डबवाली रेलवे फाटक के नजदीक जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय में पहुंची। इस अवसर पर वरिष्ठï भाजपा नेता भूपेश मेहता ने विकसित भारत संकल्प यात्रा - वीडियो वैन का स्वागत करते हुए आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

लाभार्थियों को मिल रहा योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ : भूपेश मेहता
वरिष्ठï भाजपा नेता भूपेश मेहता ने कहा कि केंद्र व हरियाणा सरकार गरीब कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं लागू कर योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त में राशन मुहैया करवाया जा रहा है ताकि हमारा कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा न सोए। गरीबों की ईलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मानना है कि शिक्षा ही ऐसा साधन है जो गरीबी को हटा सकता है। अब हर गरीब परिवार की बेटी शिक्षित होगी, क्योंकि हरियाणा सरकार ने गरीब परिवार की बेटियों की कॉलेज शिक्षा को लेकर ऐतिहासिक फैसला लिया है, जिसके तहत एक लाख 80 हजार रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों की बेटियों को मुफ्त कॉलेज शिक्षा दी जाएगी।


कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं को लेकर स्टॉल लगाई गई, जिनमें बैंक की स्टॉल, स्वास्थ्य जांच शिविर, हेल्प डेस्क, आयुष कैंप, योगाभ्यास, परिवार पहचान पत्र के लिए क्रिड हेल्प डेस्क, सीएससी स्टाल, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना शामिल रही। कार्यक्रम में आने वाले शिकायतों का मौके पर समाधान कर पात्र लाभार्थियों को लाभ दिया गया।
उन्होंने शहरवासियों को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ दिलाई कि वे 'भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। इस दौरान सुनील बामणिया, पार्षद अजय भी मौजूद रहे।