logo

हर पात्र तक पहुंचे मोदी-मनोहर सरकार की योजनाओं का लाभ : कृष्ण कुमार चौहान

 
हर पात्र तक पहुंचे मोदी-मनोहर सरकार की योजनाओं का लाभ : कृष्ण कुमार चौहान

सिरसा।वरिष्ठï भाजपा नेता कृष्ण कुमार चौहान ने कहा कि सरकार की विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम गांव व अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए देश व प्रदेश की सरकारें निरंतर प्रयासरत हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सेवा सुशासन के माध्यम से बड़ा व्यवस्था परिवर्तन हुआ है,जिससे राजनीति की परिभाषा ही बदल दी है।

हर पात्र तक पहुंचे मोदी-मनोहर सरकार की योजनाओं का लाभ : कृष्ण कुमार चौहान
वे मंगलवार को जिला के गांव मांगेआना व देशूजोधा में आयोजित विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर महावीर गोदारा, श्याम सुंदर गंगा सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। उन्होंने मोदी-मनोहर सरकार तीसरी बार का नारा देते हुए ग्रामजनों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। अंतिम व वंचितों को वरीयता केंद्र व राज्य सरकार का मूल मंत्र है। सरकार ने समाज के ऐसे वंचितों को वरीयता दी, जो दशकों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे और उनकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं था। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास ही राष्ट्र का विकास है। सरकार गरीबों और वंचितों के विकास के लिए प्रयत्नशील है। मुख्यमंत्री ने अंत्योदय जैसी योजनाएं लागू कर हरियाणा प्रदेश के उन गरीब लोगों का कल्याण एवं उत्थान किया है।