स्वामी अचलानंद गिरी की स्मृति में स्टेशन पर लगाया भंडारा
सिरसा। श्री श्री 1008 स्वामी तुरीयानन्द जी महाराज के आशीर्वाद व श्री श्री 1008 स्वामी अचलानंद गिरि जी महाराज जी की स्मृति में सिरसा रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंदों वा यात्रियों के लिए अमावस्या की संध्या पर पर लंगर भंडारा लगाया गया। प्रवक्ता सुमन मित्तल ने बताया कि भंडारे का आयोजन स्वामी जी के श्रद्धालुओं द्वारा आपसी सहयोग से किया गया। भंडारे से पहले स्वामी जी के जयकारे के साथ सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना की गई। तत्पश्चात सैकड़ों जरूरतमंद लोगों तथा यात्रियों को भोजन तथा मिष्ठान वितरित किया गया। भीषण ठंड में भोजन वितरण के लिए सभी ने श्रद्धालुओं को साधुवाद दिया। सेवा कार्य में प्रेम नरूला, राजेश मल्होत्रा, देवराज ,वंदना, राजकुमार खुंगर, रोहित छाबड़ा, अजीत सिंह, डा. मनीष मल्होत्रा, सुमन मित्तल, संजय चिटकारा, अनिल गुप्ता, अजित रंगा तथा अन्य ने भाग लिया।