logo

भार्गव सभा ने लगाया चिकित्सा शिविर, 103 लोगों की हुई जांच

नेत्र रोग विशेषज्ञ डा.विवेक गगनेजा तथा दंत रोग विशेषज्ञ डॉ शीनम  मित्तल ने की मरीजों की जांच
 
भार्गव सभा ने लगाया चिकित्सा शिविर, 103 लोगों की हुई जांच

सिरसा।  श्री भार्गव सभा द्वारा नोहरिया बाजार स्थित भार्गव धर्मशाला में पहला निशुल्क आंख व  नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 103 लोगों  की जांच की गई तथा दवाइयां वितरित की गई।

भार्गव सभा ने लगाया चिकित्सा शिविर, 103 लोगों की हुई जांच

इस चिकित्सा शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा.विवेक गगनेजा ( विवेक आंखो का हस्तप्ताल ) तथा दंत रोग विशेषज्ञ डॉ शीनम  मित्तल ( मित्तल डेंटल केयर एंड इंप्लांट सेंटर) ने मरीजों की जांच की तथा उचित परामर्श दिया।

medical camp
चिकित्सा शिविर के उद्घाटन अवसर पर श्री भार्गव सभा के प्रधान सुरेश भार्गव , कोषाध्यक्ष रवि भार्गव,  उप सचिव राजाराम भार्गव , संरक्षक दीपक भार्गव,  उप कोषाध्यक्ष महेंद्र भार्गव , नरेंद्र भार्गव , गोविंद भार्गव , भंवर लाल सोनी , ख्याली भार्गव , धर्मपाल,  हिमांशु भार्गव , जतिन भार्गव सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

भार्गव सभा ने लगाया चिकित्सा शिविर, 103 लोगों की हुई जांच

भार्गव सभा के प्रधान सुरेश भार्गव ने शिविर के उद्घाटन अवसर पर कहा कि भार्गव सभा धार्मिक कार्यक्रमों के साथ-साथ समाज सेवा में भी बढ़ चढ़कर भाग लेगी। उन्होंने बताया कि इस चिकित्सा शिविर से क्षेत्र के अनेक लोग लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी संस्था द्वारा यह नेक प्रयास जारी रखा जाएगा। शिविर के समापन पर सभा के पदाधिकारी ने डॉक्टर विवेक गगनेजा , डॉक्टर शीनम मित्तल व अन्य को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।