logo

भूपेश मेहता ने पत्नी सहित किया डिवाइन ईरा स्टूडियों का शुभारंभ

कहा, प्रशिक्षण उपरांत युवतियां व महिलाएं बन सकेंगी आत्मनिर्भर
 
 
भूपेश मेहता ने पत्नी सहित किया डिवाइन ईरा स्टूडियों का शुभारंभ
सिरसा। रोटरी के मनोनीत गवर्नर, राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के प्रदेशाध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेश मेहता एवं उनकी धर्मपत्नी मधु मेहता ने सोमवार को डिवाइन ईरा स्टूडियो एंड अकादमी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मेहता दंपति ने स्टूडियो में स्थापित आधुनिक मशीनों का अवलोकन किया और संचालक सुजाता कपूर को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। भाजपा नेता भूपेश मेहता ने इस अवसर पर कहा कि इस अकादमी के खुलने से सिरसा की महिलाओं और युवतियों को काफी लाभ होगा, जिन्हें प्रशिक्षण पूरा करने के बाद प्रमाण पत्र मिलेगा, जिससे वे अपना रोजगार स्थापित कर सकेंगी। उन्होंने बताया कि इस स्टूडियो में यूनिसेक्स सैलून के अलावा मेकअप, स्किन, हेयर, नेल्स और कॉस्मेटोलॉजी की भी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।