logo

चौटाला परिवार पर मेहरबान भाजपा सरकार

BJP government kind to Chautala family
 
चौटाला परिवार पर मेहरबान भाजपा सरकार

Mhara Hariyan News
हरियाणा की राजनीति में अहम स्थान रखने वाले चौटाला परिवार का भाजपा सरकार में भी खूब दबदबा है। परिवार से जुड़े कई कद्दावर नेता सरकार में शामिल है और कदमताल से कदमताल मिला कर चल रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को एक और चौटाला यानि आदित्य चौटाला को राज्य सरकार ने मार्केटिंग बोर्ड का चेयरमैन बनाकर उन्हें सत्ता में शामिल कर लिया है। बात अगर सिरसा जिले की करें तो भाजपा के कद्दावर नेताओं में आदित्य चौटाला की गिनती होती है। 


चौटाला परिवार पर निगाह डालें तो वर्तमान में जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला सरकार में अहम भूमिका निभा रहे हैं और डिप्टी सीएम यानि उप मुख्यमंत्री है। इस परिवार से जुड़े चौ. रणजीत सिंह चौटाला रानियां से निर्दलीय विधायक है इसके बावजूद वे प्रदेश के बिजलीमंत्री है और केबिनेट मंत्री के रूप में बिजली, जेल इत्यादि विभागों का प्रभार देख रहे हैं।

इस सरकार में अब चौटाला परिवार का तीसरा सदस्य यानि आदित्य देवीलाल सत्ता में शामिल हो गया है। 
अभय चौटाला है ऐलनाबाद से विधायक वर्तमान विधानसभा में चौटाला परिवार से कई चेहरे विधायक चुने गए हैं और विधानसभा में पहुंचे हुए हैं। इनमें चौ. रणजीत सिंह, अभय सिंह चौटाला, दुष्यंत चौटाला, उनकी माताश्री नैना चौटाला, चौटाला परिवार से ही संबंध रखने वाले डा. केवी सिंह के पुत्र अमित सिहाग शामिल है। इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला इनेलो पार्टी की तरफ से एक मात्र विधायक है। वे ऐलनाबाद सीट से दूसरी बार विधायक बने हैं। किसान आंदोलन के दौरान उन्होंने किसानों के समर्थन ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद उपचुनाव हुए, यहां से वे फिर से चुनाव जीत गए।