logo

जिलास्तरीय युवा महोत्सव में भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने विजेता टीमों को किया सम्मानित

 आईटीआई सिरसा को वॉटर कूलर के लिए गोबिंद कांडा ने भेंट की एक लाख रुपये की धनराशि
 
a

सिरसा।  हरियाणा राज्य के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा 30वां जिला स्तरीय युवा उत्सव आईटीआई सिरसा द्वारा स्वामी विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में  संपन्न हुआ। समपान अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने विजेता टीमों को सम्मानित करते हुए स्वामी विवेकानंद  के पदचिन्हों पर चलते हुए समाज को एक नई दिशा देने की मिसाल कायम करने की अपील की। उन्होंने आईटीआई सिरसा को वॉटर कूलर स्थापित करने के लिए एक लाख रुपये की धनराशि भेंट की।


इस कार्यक्रम की  अध्यक्षता राजकीय आईटीआई सिरसा के प्रधानाचार्य  राजेंद्र सिंह भाना ने की।  इस महोत्सव में  प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथि सहित पधारे सभी गणमान्य लोगों का स्वागत किया। स्वामी विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के चेयरमैन  रामसिंह यादव  सभी प्रतिभागियों टीमों को स्वामी विवेकानंद  के विचारों पर अमल करने को कहा।  

इस युवा महोत्सव में  प्रवीन कुमार सहित सभी जज की टीम ने सभी इवेंट का आंकलन करके सभी प्रतिभागियों का प्रथम, द्वितीय, व तृतीय परिणाम घोषित किया। इस युवा महोत्सव में स्कूल, आईटीआई व कॉलेज , पोलिटेकनिक की 50 एकल व ग्रुप टीमों ने हरियाणवी संस्कृति लोकगीतों से हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं में भाग लिया।  इसमें सभी प्रथम , द्वितीय, तृतीय आने वाले टीमों को प्रमुख  गोविन्द कांडा ने   पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।