logo

सिरसा रैली में खूब बहाया पसीना, भाजपा ने बढ़ाया आदित्य देवीलाल का कद

 हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन के साथ-साथ अब राष्ट्रीय स्तर पर भी निभाएंगे भूमिका
 
s
 National council of state marketing boards के सीनियर वाइस चेयरमैन के पद पर हुई आदित्य देवीलाल की नियुक्ति

Mhara Hariyana News Sirsa, New Delhi, नई दिल्ली।

 केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के चाणक्य अमित शाह  की सफल रैली का प्रसाद जिला अध्यक्ष और हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन चौ.आदित्य देवीलाल को महज 2 दिनों के भीतर ही प्राप्त हो गया है।

 सिरसा में सफल रैली आयोजित करवाने से गदगद गृह मंत्री अमित शाह ने आदित्य देवीलाल का कद बढ़ा दिया है।

उन्हें नेशनल काउंसिल ऑफ स्टेट एग्रीकल्चर बोर्ड्स का सीनियर वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

s

 हाल ही में गोवा में आयोजित हुई बैठक में ये महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन आदित्य देवीलाल को अब राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी भूमिका दी जाए और उन्हें सीनियर वाइस चेयरमैन बनाया गया।

 चौधरी देवी लाल के काबिल और होनहार पोते को भारतीय जनता पार्टी ने भरपूर मान- सम्मान देकर ये जताने की कोशिश की है कि, जो धैर्य पूर्वक पार्टी में समर्पित रहेगा, किसानों के हितों के लिए काम करेगा उसका कद निश्चित तौर पर देर न सवेर बढ़ाया जाएगा।

 18 जून को आयोजित हुई सिरसा में गौरवशाली भारत रैली के मंच से भी गृह मंत्री अमित शाह ने आह्वान किया था कि चौधरी देवी लाल जी ने जो सपने किसानों के लिए देखे थे, उसे साकार करने की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी निभा रहे हैं।।

आदित्य देवीलाल की राष्ट्रीय स्तर पर नियुक्ति होने से ये बात भी साफ है कि आगामी चुनावों में न सिर्फ सिरसा जिले में बल्कि प्रदेश स्तर पर भी आदित्य देवीलाल की राजनीतिक भूमिका और सियासी कद दोनों बढ़ने वाले हैं

 नेशनल काउंसिल ऑफ स्टेट मार्केटिंग बोर्ड का वाइस चेयरमैन बनने के बाद एक बात और निश्चित है कि आगे चलकर आदित्य देवीलाल को इस काउंसिल का चेयरमैन भी बनाया जाएगा जैसी की रवायत है।

 गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश धनखड़ की सहमति के बाद आदित्य देवीलाल को राष्ट्रीय भूमिका दी गई है।

अब सिरसा जिले में भारतीय जनता पार्टी को एक बड़ी भूमिका के साथ आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी आदित्य देवीलाल के कंधों पर आ गई है।