logo

नरमे की खरीद में हो रही गड़बडिय़ों को लेकर बीकेई ने एडीसी को सौंपा ज्ञापन

गुलाबी सुंडी से परेशान किसानों से अब कॉटन फैक्ट्रियों वाले कर रहे लूट: लखविंद्र सिंह औलख
 
 
Cotton factories are now looting farmers troubled by pink bollworm: Lakhwinder Singh Aulakh

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। जिले की सभी अनाज मण्डियों में किसानों की खरीफ  की फसल की खरीद सुचारू रूप से करवाने को लेकर भारतीय किसान एकता (बीकेई) ने एडीसी को एक ज्ञापन सौंपा। टीम बीकेई अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख ने बताया कि सिरसा जिले की हर मण्डी में किसान अपनी नरमे की फसल बेचने के लिए आ रहे हैं। जिसमें फैक्ट्रियों द्वारा खरीद करके तुलाई के समय प्रति क्विंटल काट काटी जा रही है, जिस पर तुरन्त प्रभाव से अंकुश लगाकर किसानों की फसल का पूरा वजन किया जाये। वजन में किसी का प्रकार की कोई कटौती ना की जाये।

अनाज मण्डियों में नरमे की खरीद बोली पर होती है, जिस भाव में खरीद होती है, उस भाव में पूरे नरमे की तुलाई नहीं होती है। बहाने बनाकर नरमे के भाव में कटौती कर दी जाती है। लखविंद्र सिंह ने कहा कि किसान की जिस भाव में फसल खरीद हुई है, उसकी नरमे की ट्राली उसी भाव में ली जाए, जिससे किसान को आर्थिक नुकसान ना उठाना पड़े। उन्होंने बताया कि कई कॉटन फैक्ट्रियों के संचालक नरमे की खरीद अनाज मण्डी से न करके अपने व्यापारियों व एजेंटों के मार्फत किसानों से सीधी खरीद करते हैं, जिसकी वजह किसान को उसकी फसल का उचित दाम नहीं मिल पाता है।

इस पूरे प्रकरण में मार्किट कमेटी के सम्बन्धित अधिकारीगण भी मिले हुए हंै, जिससे किसान को आर्थिक नुक्सान व सरकार को मार्किट फीस का भी चूना लगाया जा रहा है। इसे तुरन्त प्रभाव से संज्ञान लेते हुए सीधी खरीद बन्द करके सारी फसल बोली द्वारा खरीद की जाए। धान की फसल भी मण्डियों में आने वाली है, उसमें अधिक नमी के नाम पर किसानों को लूटा जायेगा और अनावश्यक काट काटी जायेगी। उस पर भी समय रहते मापदण्ड के तहत दिशा निर्देश जारी किये जाएं। फैक्ट्रियों के संचालक किसानों की मजबूरी का नाजायज फायदा उठाते हुए उन्हें लूटने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने जिला अतिरिक्त उपायुक्त से अनुरोध किया कि किसानों की इन समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए सभी मार्किट कमेटी सचिवों को आदेश जारी करते हुए दिशा निर्देश जारी करें, जिससे किसान के साथ हो रही लूट बन्द हो सके। इस मौके पर कालांवाली बीकेई प्रधान नथा सिंह झोरड़ रोही, दर्शन सिंह, गुरपिंदर सिंह काहलों मौजूद रहे।