रक्तदान ही सबसे बड़ा दान : उपायुक्त पार्थ गुप्ता
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दूसरा कोई दान नहीं है। रक्तदान कर जरुरमंद को एक नया जीवन दिया जा सकता है। हर व्यक्ति को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। उपायुक्त ने वीरवार को दैनिक भास्कर समूह के चेयरमैन स्व. श्री रमेश चंद्र अग्रवाल जी के 79वें जन्मदिवस (प्रेरणा उत्सव) पर लॉर्ड शिवा कॉलेज ऑफ फार्मेसी में ब्लड डोनेशन कैंप में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने रक्तदाताओं से बातचीत करते हुए उनके इस पुण्य कार्य की सराहना की। ब्लड कैंप में सिविल अस्पताल ब्लड बैंक की टीम ने 40 यूनिट रक्त संग्रहण किया।
डीसी ने रक्तदान शिविर का रिबन काटकर व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि रक्तदान शिविर लगाना सराहनीय है। रक्तदान शिविर में रक्तदानियों के साथ अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। इस रक्त से रोगी का जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है न कि नुकसानदायक। इसके साथ इससे व्यक्ति में समर्पण की भावना भी जागृत होती है।
इस मौके पर लॉर्ड शिवा कॉलेज संस्था के महासचिव एडवोकेट सोम प्रकाश बिश्नोई, लॉर्ड शिवा चेरिटेबल ट्रस्ट के उपप्रधान इंजीनियर लोकेश बिश्नोई, कोषाध्यक्ष डॉ. दीपक, संस्था के प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ. जितेंद्र सिंह, नर्सिंग स्कूल प्रिंसिपल मधु बिश्नोई, एसोसिएट प्रोफेसर, सुधांशु पांडे, हरपिंद्र शर्मा, कॉलेज प्रवक्ता विष्णु शर्मा, मनोज कुमार, शुभम सचदेवा, सुमन, ब्लड कैंप इंचार्ज डॉ. समता, टीम इंचार्ज करनैल सिंह के अलावा एचडीएफसी से जितेंद्र वाणी क्लस्टर हेड महाराष्टï्र कुलविंद्र सिंह ऑपरेशन प्रबंधक, वरुण बैनीवाल सूचना प्रबंधक, शुभम गोयल, कपिल पंवार, करण गोस्वामी मौजूद थे। रक्तदान करने वाले युवाओं को लॉर्ड शिवा कॉलेज संस्था के महानिदेशक देशकमल बिश्नोई ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।