logo

सीए संस्था के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में सिरसा शाखा के सीए मेंबर्स और स्टूडेंट्स ने मिलकर मनाया सीए डे

CA members and students of Sirsa branch together celebrated CA Day on the occasion of 75 years of CA institution.
 
Mhara Hariyana News, Sirsa

Mhara Hariyana News, Sirsa

दिनांक 01 जुलाई, दि इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की उत्तरीय भारतीय क्षेत्रीय परिषद की सिरसा शाखा द्वारा सीए डे मनाया गया। सिरसा शाखा के प्रधान सीए मोहित गुंबर ने बताया कि इस मौक़े पर रक्तदान शिविर और नशे पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई।

Mhara Hariyana News, Sirsa

सिरसा शाखा के सीए मेम्बर और विद्यार्थियो ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। श्रीमती सुनीता दुग्गल, एमपी सिरसा ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। सिरसा शाखा की टीम द्वारा मुख्य अतिथि को फूल देकर स्वागत किया गया और उसके बाद सरस्वती माता के चरणों में दीपक जलाकर सरस्वती वंदना की गई।सीए जैस्मीन अरोड़ा ने मंच का कार्यभार सम्भाला और आये हुए अतिथि गण का स्वागत किया।सीए गणेश सिंगल द्वारा सीए संस्था के बारे में और संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत करवाया। प्रधान सीए मोहित गुंबर ने मुख्य अतिथि का कार्यक्रम में पहुँचने पर धन्यवाद किया और बताया की सिरसा शाखा समय समय पर सामाजिक हित में भी काम करती रहती है।वहीं श्रीमती सुनीता दुग्गल, एमपी सिरसा द्वारा सीए संस्था का आभार जताया और सीए संस्था का देश हित में योगदान की काफ़ी सराहना की।उन्होंने बताया कि सीए देश कि इकॉनमी का मज़बूत स्तंभ है।अंत में सिरसा शाखा द्वारा श्रीमती सुनीता दुग्गल को सम्मानित किया गया। इस मौक़े पर सिरसा शाखा के उपप्रधान सीए लोकेश गोयल, सचिव व कोषाध्यक्ष सीए आनंद शंकर, तत्काल पूर्व प्रधान सीए सुधीर जैन, कार्यकारिणी सदस्य सीए सुमित गोयल, कार्यकारिणी सदस्य सीए अतुल जैन, पूर्व सचिव आईसीएआई सीए राजेंद्र नारंग, सेल टैक्स बार सिरसा के प्रधान एडवोकेट सुरेंद्र बंसल, इनकम टैक्स बार सिरसा के प्रधान सीए गोबिंद गुप्ता, सेल टैक्स बार सिरसा के उप प्रधान एडवोकेट राजीव गुप्ता, सेल टैक्स बार सिरसा के सचिव एडवोकेट संजय जैन, इनकम टैक्स बार सिरसा के सचिव एडवोकेट अतुल हिसारिया, इनकम टैक्स बार सिरसा के सह सचिव सीए प्रीक्षित गर्ग व सिरसा शाखा के अन्य वरिष्ठ सीए सदस्य भी मौजूद रहे।