logo

गांव पनिहारी में लाल डोरे में की गई गलत रजिस्ट्रियों का मामला

समस्या के समाधान के लिए दूसरी बार सीएम के दरबार पहुंचे ग्रामीण
 
 
गांव पनिहारी में लाल डोरे में की गई गलत रजिस्ट्रियों का मामला

सिरसा। गांव पनिहारी में लाल डोरे के अंदर अधिकारियों द्वारा की गई गलत रजिस्ट्रियों का खामियाजा ग्रामीणों को बखूबी भुगतना पड़ रहा है। समस्या को लेकर ग्रामीण प्रशासिनक अधिकारियों सहित सीएम के दरबार में भी अपनी गुहार लगा चुके हंै, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब दूसरी बार ग्रामीणों ने समस्या के समाधान के लिए सीएम के दरबार में अपना दुखड़ा रोया है। ग्रामीणों शामलाल, खरैतलाल, दलीप सिंह, श्यामलाल, अमरचंद, कश्मीर चंद, लछमनराम, केहरचंद, कांतोबाई, ज्ञान कौर पत्नी मालाराम, किशन, मदनलाल, देसराज, राजेंद्र सिंह, राजेंद्र कुमार, लालचंद, लाजवंती, बिमलारानी, सज्जन लाल, रामप्रकाश, बलवीर, भगवान सिंह, लाभचंद, रणजीत सिंह, जल्लो बाई, छिंदरपाल, गोकलचंद, भजनलाल, सुरजीत सिंह ने बताया कि गांव में लाल डोरे में आई भूमि की रजिस्ट्री का कार्य अधिकारियों द्वारा किया गया, जिसमें अनेक घरों का रिकॉर्ड गलत दर्शाया गया है। रजिस्ट्री में कई ग्रामीणों के कमरों को पड़ोसी के घरों में दर्शा दिया गया है, जबकि मकान उनका खुद का है।

आधार कार्ड के अनुसार नाम में गलतियां हंै। जिनकी दोबारा फेमिली आईडी मिली थी, उन्हें पुरानी रजिस्ट्री में नहीं जोड़ा गया है। इस मामले को लेकर ग्रामीण जिला उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त, तहसीलदार, बीडीपीओ सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर अनेक बार गुहार लगा चुके हंै, लेकिन अधिकारियों ने बजाय सुनवाई करने के ग्रामीणों को दर-दर भटकने पर मजबूर कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों की  लापरवाही का खामियाजा बेकसूर ग्रामीण भुगत रहे हंै। उन्होंने सीएम से गुहार लगाई कि लाल डोरे के सर्वे में की गई गलतियों को दुरूस्त करवाकर नियमानुसार लाल डोरे की रजिस्ट्री करवाई जाए, ताकि किसी के संपत्त्ति के अधिकारों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।