logo

पशुपालक नाहर सिंह की मुर्राह भैंस ने जीता 15 हजार का पुरस्कार

 
Animal farmer Nahar Singh's Murrah buffalo won a prize of Rs 15,000.
सिरसा। हरियाणा प्रदेश में मुर्राह नस्ल भैंस की एक खास पहचान रही है। गत दिवस गांव ओटू में आयोजित दूग्ध प्रतियोगिता में पशुपालक नाहर सिंह की मुर्राह भैंस ने एक दिन में 18.438 किलोग्राम दूध देकर 15 हजार रूपये की ईनामी राशि जीती। पशुपालन विभाग के चिकित्सक डा. राजेन्द्र कुमार ने इस भैंस की लगातार तीन दिन तक दुग्ध क्षमता का मापन किया, जिसके बाद उसे विजेता घोषित किया गया। डा. राजेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा दुधारू पशुओं में नस्ल सुधार को बढ़ावा देने के लिए ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाती हैं, जिससे पशुपालक प्रोत्साहित होते हैं। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले दुधारू पशुओं की लगातार तीन दिन दूध की क्षमता नापी जाती है। उन्होंने बताया कि भैंसों में मुर्राह नस्ल, गाय में हरियाणा व साहीवाल नस्ल को बढ़ावा देने के लिए दुग्ध प्रतियोगिता के तहत प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस मौके पर वीएलडीए अनिल कुमार, पशु प्रीचर अक्षय व बड़ी संख्या में पशुपालक मौजूद रहे।