logo

सीडीएलयू अनुबंधित टीचिंग एसोसिएशन ने कुलपति का नव वर्ष पर हार्दिक अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया

 
Chaudhary Devi Lal

चौधरी देवीलाल अनुबंधित टीचिंग एसोसिएशन ने आज टैगोर सेमिनार हॉल में नव वर्ष के उपलक्ष में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजमेर सिंह मलिक का प्रदेश सरकार द्वारा उनकी उपलब्धियां को देखते हुए  एक साल का सेवा विस्तार के लिए उनका हार्दिक अभिनंदन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी सहायक प्रोफेसर(APC) तथा पार्ट टाइम टीचर उपस्थित थे।।

इस अवसर पर कुलपति डॉ अजमेर सिंह मलिक ने अपने संबोधन मे कहा कि यह मेरा अपना सौभाग्य है कि आप सभी प्राध्यापको  ने उचित मान सम्मान देकर मुझे इस कार्यक्रम में अति गोरवानित किया है । उन्होंने अपने जीवन काल के कई अनुभवो को प्राध्यापको के साथ सांझा करते हुए कहा कि हम सभी को सच्ची निष्ठा व समर्पित भावना के साथ कार्य करना चाहिए जिससे कि हम अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं वहीं विश्वविद्यालय के विकास के लिए सभी मिलकर सकारात्मक वातावरण बनाएं और नकारात्मक ऊर्जा से बचकर भविष्य के सपनों को साकार करें ताकि किसी का भी अहित न हो सके ।वही इस अवसर पर विश्वविद्यालय  के डीन ऑफ एकेडमिक अफेयरस प्रोफेसर सुरेश गहलावत ने भी सभी उपस्थित प्राध्यापको को नए वर्ष की शुभकामनाएं तथा उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि छात्रों व प्राध्यापक के आपसी संबंधओ पर प्रकाश डाला जिसमें की गुरु शिष्य परंपरा और अधिक मजबूत करनी चाहिए ताकि हम छात्रों का छात्रों का अच्छे-अच्छे भविष्य निर्माण कर सके ।

टीचिंग एसोसिएशन ने कुलपति डा अजमेर सिंह मलिक का गुलदस्ते देकर उनका हार्दिक स्वागत किया। वही टीचिंग एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने कुलपति महोदय का हार्दिक आभार व्यक्त किया ।कुलपति महोदय ने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापको  भविष्य उज्जवल  है। तथा आप अपनी किसी भी समस्या के समाधान के लिए किसी भी समय मुझसे मिल सकते हैं ।विश्वविद्यालय के विकास के लिए सभी का योगदान वह सहयोग आवश्यक होता है जिससे कि लक्ष्य को आसानी से मिलकर प्राप्त किया जाता है तथा सारा विश्वविद्यालय उनका अपना परिवार है जिसके लिए वह नई ऊर्जा के साथ अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे। विश्वविद्यालय में  छात्रों व प्राद्यापको के कल्याण के  लिए सभी प्रकार के कार्य करेंगे जोकि विश्व विद्यालय के हित में है। इस अवसर पर डॉ कृष्ण कुमार, डॉ वंदना ,डॉ प्रदीप कबोज ,डॉ राममेहर आर्य,डॉ राजेश, डॉ जगदीश भादू , डॉ शमशेर आदि मौजूद रहे।

जारीकर्ता डॉ राममेहर आर्य  टीचिंग एसोसिएशन सीडीएलयू