चेयरमैन आदित्य देवीलाल ने गांव हेबुआना व फुल्लों में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में बतौर मुख्यअतिथि की शिरकत
सिरसा।सीओएसएएमबी के राष्ट्रीय चेयरमैन आदित्य देवीलाल ने कहा कि वर्तमान सरकार में गरीब व्यक्ति को अपने इलाज की चिंता नहीं है। आयुष्मान और चिरायु कार्ड से गरीब व्यक्ति नि:शुल्क अपना इलाज करा रहे हैं। मूलभूत सुविधाएं गरीबों के घर तक पहुंच रही है।
वे गांव हेबुआना व फुल्लो में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह बदलता हुआ हरियाणा है कि सरकार गरीबों को ढूंढ-ढूंढ कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। देश और प्रदेश के मजबूत होते इंफ्रास्ट्रक्चर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज पूरे हरियाणा में हाइवे, एक्सप्रेस-वे और सड़कों का जाल बिछ है। आवागमन सरल हुआ है वहीं रोजगार के अवसर बढ़े हैं। देश और प्रदेश की खुशहाली के लिए काम करने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को हम सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा गांव-गांव में पहुंच रही है। लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे मे जानकारी मिल रही है अब लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ उनके गांव में ही मिल रहा है।
कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत विभिन्न विभागों के लाभार्थियों ने अपनी सफलता की कहानी के अनुभवों को भी सांझा किया। सूचना जनसम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की तरफ से राज्य सरकार की उपलब्धियों तथा केन्द्र सरकार की उपलब्धियां भी सभी लोगों को वितरित की गई। इस अवसर पर महावीर बेनिवाल, महावीर गोदारा, विनोद सोनी, विक्रम सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।