logo

विधि विभाग चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन।

 
Chaudhary Devi Lal University

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के विधि विभाग द्वारा चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक के मार्गदर्शन व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मुकेश कुमार गर्ग के दिशा निर्देशन में विधि विभाग द्वारा समय-समय पर विधि के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जिनके माध्यम से विभाग के विद्यार्थियों काअध्ययन के साथ-साथ व्यवहारिक और सामाजिक विकास हो सके। उसी कड़ी में एलएलबी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने भारतीय दंड संहिता के विभिन्न प्रावधानों को चार्ट के माध्यम से प्रस्तुत किया जिससे उनको भारतीय दंड संहिता के विभिन्न प्रावधानों को अच्छे से समझने में मदद मिली। इस प्रतियोगिता का आयोजन विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. विकास पूनिया के द्वारा करवाया गया। इस प्रतियोगिता में अमनदीप कौर व करीना जांगड़ा ने प्रथम स्थान, रेखा रानी व कोमल रानी ने द्वितीय स्थान और महक मान व मनोज कट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही अन्य विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए चार्ट प्रशंसनीय थे। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. मुकेश गर्ग, डॉ. नरेश लता व डॉ. विकास पूनिया ने निभाई। अंत में सभी विद्यार्थियों को अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।