logo

चौधरी सूर्यप्रकाश ने बुढाभाणा में किया दौरा, पौधारोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

 
चौधरी सूर्यप्रकाश ने बुढाभाणा में किया दौरा,  पौधारोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

बड़ागुढ़ा (गुरनैब दंदीवाल) क्षेत्र के गांव बुढाभाना में सोमवार को  हरियाणा के बिजली और जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह के पौत्र चौधरी सूर्यप्रकाश चौटाला ने दौरा किया ।उनके यहां पधारने पर बुढाभाणा युवा क्लब एव ग्राम पंचायत बुढाभाणा के युवाओं ने "भारत माता की जय" के नारो के साथ भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात सूर्यप्रकाश ने अपने विचार रखे और गांव में युवा वर्ग को नशे से दूर रहकर खेलों के प्रति रुझान बढाने के उद्देश्य से उन्होंने गांव में जिम, वॉलीबॉल का ग्राउंड और क्रिकेट किट जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया ।

उसके बाद  गांव में संदीप श्योराण के निवास पर पहुंचे और जलपान किया।उन्होंने कहा कि संदीप श्योराण के पिता स्व:  धर्मपाल श्योराण चौधरी रणजीत सिंह के कार्यकर्ता रहे है और आज भी उनका परिवार उनकी नीतियों पर चल रहा है।

अंत में उन्होंने उपस्थित सभी के साथ विश्व पर्यावरण दिवस एव नंदलाल हुडा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण किया। इस  दौरान सरपंच प्रतिनिधि सुनील कम्बोज, रविंद्र मोरवाल , दीपक मेहता, प्रेम मेहता, रोहतास कुमार, गिरधारी लाल सहारण,बलवीर सिंह, राजेंद्र मेहता, खेरैत लाल और युवा क्लब से विजय अरोड़ा, संदीप कम्बोज, अशोक कम्बोज,क्षमंगत राय, अभय सिंह, राहुल मोरवाल, विकास मोरवाल , अवेश कम्बोज, करणदीप सिंह, सुनील अरोड़ा, राजीव झण्डा चक्षु मैहता
आदि मौजूद रहे।