logo

गौशाला संचालकों को सौंपे चारा अनुदान राशि के चैक

 
गौशाला संचालकों को सौंपे चारा अनुदान राशि के चैक

सिरसा। जिला की डबवाली विधानसभा क्षेत्र में संचालित 27 गौशालाओं व कालांवाली विधानसभा क्षेत्र में संचालित 15 गौशालाओं को हरियाणा गौ सेवा आयोग की स्कीमानुसार चारा अनुदान राशि बाबत चैक वितरण का आयोजन भगवान श्री कृष्ण गौशाला चौटाला व नंद बाबा गौ सेवा सदन कालांवाली में किया गया। इस आयोजन के दौरान सुनीता दुग्गल, श्रवण गर्ग चेयरमैन हरियाणा गौ सेवा आयोग, आदित्य चौटाला चेयरमैन, हरियाणा राज्य एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड, स. बलकौर सिंह पूर्व विधायक हलका कालांवाली व डा. विद्यासागर बांसल जिला गौ संरक्षक व संवर्धन अधिकारी सह उपनिदेशक, सघन पशुधन विकास परियोजना सिरसा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

गौशाला संचालकों को सौंपे चारा अनुदान राशि के चैक

सांसद ने डबवाली विधानसभा क्षेत्र की 27 गौशालाओं को रूपये 1.16 करोड़ रुपए की राशि के चैक व कालांवाली विधानसभा क्षेत्र की 14 गौशालाओं को राशि रूपये 2960250 रुपए के चैक वितरित किये। सिरसा जिला में हरियाणा राज्य की सर्वाधिक 142 गौशाला हैं, जिनमें से 134 गौशालाओं हरियाणा गौ सेवा आयोग से रजिस्टर है, जिनमें से ज्यादा गौ पशुओं को संरक्षण दिया हुआ है। सिरसा जिला की 134 रजिस्टर गौशालाओं को कुल रूपये 4.46 करोड़ रुपए की चारा अनुदान राशि चैक बांटे जाने हैं। इस मौके पर सांसद सुनीता दुग्गल ने हमारे जीवन में गाय की महता बारे विस्तार से चर्चा की।

श्रवण गर्ग ने बताया कि बेसहारा गौवंश को गौशालाओं में पुनर्वास हेतू छोडऩे के लिए सरकार द्वारा विशेष अभियान चलाया हुआ है, जिसके तहत बेसहारा गौवंश को पुनर्वास करने वाली गौशाला को प्रति गौवंश राशि 7000 रूपये आधारभूत संरचना हेतू प्रदान किए जाएंगे तथा चारा ग्रांट हेतू आवश्यकतानुसार राशि 20-30-40 प्रति गौवंश प्रति दिन दिए जाएंगे। आदित्य चौटाला ने समूचे जिला सिरसा की जनता का गौवंश के प्रति लगाव बारे चर्चा की। स. बलकौर सिंह ने नंद बाबा गौ सेवा संस्थान द्वारा गौवंश हेतू की जा रही सेवा बारे विस्तार से बताया। इसके अतिरिक्त डा. बांसल ने बताया कि शीघ्र ही मुहं-खुर एवं गलघोटू रोग की रोकथाम हेतू टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा व सभी पशुपालकों से अपील की कि आप अपने सभी योग्य पशुओं का अवश्य टीकाकरण करवाएं। इस अवसर पर डा. राजेश, डा. मनीष, डा. विक्रम, ओंकार मल गोयल, राजीव, नरेन्द्र, औम प्रकाश, योगेश बिश्नोई, अजीत सिहाग सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।