27 गौशालाओं को भेंट किए अनुदान राशि के चैक
गौशाला प्रबंधकों ने सौंपा सांसद व चेयरमैन के नाम ज्ञापन
Jan 11, 2024, 10:51 IST
![27 गौशालाओं को भेंट किए अनुदान राशि के चैक](https://mharahariyana.com/static/c1e/client/96953/uploaded/de68886c49d984e9d4b9583ef1b70533.jpeg)
सिरसा। गांव चौटाला स्थित भगवान श्री कृष्ण गौशाला सेवा समिति में चारा अनुदान वितरण समारोह के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष गौरक्षा कार्य बल सिरसा योगेश बिश्नोई ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग ने उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने आसपास की 27 गौशालाओं के प्रबंधकों को चारा अनुदान वितरण के तहत सहायता राशि के चैक भेंट किए गए। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ज्याणी, डबवाली खंड के प्रधान अमीलाल पारीक, रामपाल भाकर, चौटाला गौशाला प्रधान ओंकार मौजूद रहे। योगेश बिश्नोई ने बताया कि इस दौरान हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग को सांसद सुनीता दुग्गल, मार्किटिंग बोर्ड के चेयरमैन आदित्य चौटाला व गौसेवा आयोग के चेयरमैन के नाम ज्ञापन भी सौंपे गए। ज्ञापन में उन्होंने मांग की कि प्रतिदिन गौवंश को 50 रुपए के हिसाब से अनुदान दिया जाए। कई गौशालाओं के पास दुधारू गाय नहीं होती। एक या दो किलो दूध होता है, जोकि नामदार 250 रुपए काटी हुई राशि दी जाए। इस मौके पर ऐलनाबाद खंड के प्रधान ओमप्रकाश सिहाग, मदनलाल, लालचंद, सुखमंद्र ङ्क्षसह, सुलतान, जगदीश, रामचंद्र स्वामी, मदनलाल, महेंद्र, मंगतराम सहित अन्य गौभक्त उपस्थित थे।