logo

देवीलाल की तीसरी पीढ़ी के स्वागत में उमड़ा छज्जूनगर

Chhajjunagar gathered to welcome the third generation of Devilal
 
देवीलाल की तीसरी पीढ़ी के स्वागत में उमड़ा छज्जूनगर
WhatsApp Group Join Now

इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने अपनी परिवर्तन यात्रा की शुरुआत गुरुवार को पलवल जिले के कुसलीपुर गांव से की। यहां से वे असावटा होते हुए छज्जूनगर पहुंचे और फिर रसूलपुर में लंच करने के बाद मिशा होते हुए चांदहट में यात्रा के 12वें दिन का समापन हो गया। इस दौरान छज्जूनगर व चांदहट में दो बड़ी जनसभाएं हुई, जहां भीड़ पूरे जोश में नजर आई।

बृज के इलाके में गिने जाने वाले छज्जूनगर में महिलाएं पूरी तरह अपने पारंपरिक पहनावे में नजर आई। यहां ग्रामीणों ने बताया कि ताऊ देवीलाल मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार फरीदाबाद जिले में आए तो वे सबसे पहले छज्जूनगर गांव में ही आए थे।

पलवल जिला बनने से पहले यह पूरा इलाका फरीदाबाद जिले में ही आता था। ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव के साथ देवीलाल परिवार का खासा लगाव रहा है।

चौधरी देवीलाल के बाद ओमप्रकाश चौटाला भी मुख्यमंत्री होते हुए छज्जूनगर आते रहे। गांव से असावटा तक तारकोल की सड़क, पशु अस्पताल समेत कई ऐसे काम ग्रामीणों ने गिनवाए, जो देवीलाल परिवार की सरकारों के दौरान हुए। लेकिन, मौजूदा भाजपा-जजपा सरकार को लेकर उन्होंने उलाहना दिया कि जिस रास्ते से इनके गांव से पलवल चंद मिनटों की दूरी पर है, वहां रेलवे फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा है, जो आठ साल में भी पूरा नहीं हुआ है।

ग्रामीणों के अनुसार यहां पर रेलवे तो अपने हिस्से में निर्माण कार्य कर चुका है, लेकिन प्रदेश सरकार का काम ही ढीला है। इससे ग्रामीणों को लंबा चक्कर काटकर पलवल जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव में देवीलाल परिवार के अलावा हरियाणा का कोई भी अन्य मुख्यमंत्री आज तक नहीं आया है।

अभय सिंह चौटाला ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस उद्देश्य से वे परिवर्तन यात्रा निकाल रहे हैं, उसमें वे भागीदारी करें। हरियाणा में परिवर्तन करके दिखाएं। फिर वे न सिर्फ उनके द्वारा रखी गई मांगों को तुरंत हल करवा देंगे, बल्कि छज्जूनगर गांव में मुख्यमंत्री बनने के बाद देवीलाल परिवार के आने की परंपरा को भी जारी रखेंगे।

चौटाला ने इस दौरान विभिन्न गांवों में ग्रामीणों के बीच परिवर्तन यात्रा शुरू करने की वजह से लेकर प्रदेश के मौजूदा हालातों पर भी बात की। यात्रा के दौरान जगह-जगह पर ग्रामीणों ने फूल मालाओं से अभय सिंह चौटाला व इनेलो की महिला प्रदेश अध्यक्ष सुनैना चौटाला का स्वागत किया। कई जगहों पर बृज के इलाके की परंपरा के अनुसार बुजुर्गों ने अभय सिंह चौटाला को भारी भरकम पगड़ी भी बांधी।