चौ. देवीलाल गौशाला में पांच दिवसीय गौकथा 13 से
Mar 11, 2024, 17:11 IST
सिरसा। चौ. देवीलाल गौशाला में आगामी 13 मार्च से 17 मार्च तक आयोजित की जाने वाली पांच दिवसीय गौगोपाल भक्ति कथा अमृत प्रवाह की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने को लेकर गौशाला कमेटी पदाधिकारियों ने बैठक कर जिम्मेवारी ली। गौशाला के उपप्रधान व ऑटो मार्केट विश्वकर्मा मंदिर प्रधान अनिल बांगा ने बताया कि गौकथा का वाचन डा. स्वामी दिव्यानंद महाराज अपने मुखारविंद से करेंगे।
उन्होंने बताया कि कथा का समय सांय 4.15 से सांय 7.15 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि सांय की कथा के बाद अमरनाथ सेवा समिति की ओर से भंडारा लगाया जाएगा। उन्होंने समस्त गौभक्तों व धर्म पे्रमी सज्जनों से आह्वान किया कि वे इस पावन गौकथा में आकर कथा का श्रवण कर अपने जीवन को पुण्य का भागी बनाएं।