logo

नागरिक डेंगू-मलेरिया से बचाव के प्रति बरतें सावधानी

 
Citizens should take precautions to protect themselves from dengue and malaria

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा।बारिश के बाद मच्छर जनित बीमारियां पनपने की संभावना सबसे अधिक होती है। ऐसे में नागरिक डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारी से बचाव के लिए सावधानी बरतें। नागरिक अपने घरों के कूलर आदि को नियमित रूप से साफ करते रहें और कोशिश करें कि आसपास पानी जमा न हो।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंटी डेंगू-मलेरिया गतिविधियां चलाई जा रही हैं। डेंगू-मलेरिया से बचाव लिए सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। नागरिक अपने घरों में पानी की टंकी साफ रखें। कूलर आदि में मच्छर न पनपने दें, इसके लिए नियमित रूप से सफाई करते रहें। कोशिश करें कि अपन घरों के आसपास पानी जमा न हो और लगातार सफाई करते रहें।


उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार डेंगू-मलेरिया का मच्छर दिन के समय में काटता है और यह स्थिर एवं साफ पानी में पनपता है। तेज बुखार, बदन, सिर एवं जोड़ों में दर्द और आंखों के पीछे दर्द, त्वचा पर लाल धब्बे या चकत्ते का निशान, नाक-मसूड़ों से या उल्टी के साथ रक्त स्राव होना और काला पखाना होना डेंगू के लक्षण हैं। इन लक्षणों के साथ यदि तेज बुखार हो तो तत्काल सदर अस्पताल जाएं और अपना इलाज करवाएं। बुखार होने पर तुरंत चिकित्सक के पास जाएं और अपना उपचार लें।


उपायुक्त ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक प्रत्येक रविवार को ड्राई डे के रूप मनाएं और इस दिन पानी के बर्तनों, कूलर, टंकी, फ्रिज ट्रे, गमले इत्यादि को खाली करके सुखाएं, ताकि मच्छर के अंडे और लारवा मर जाएं। डेंगू-मलेरिया को रोकने के लिए घरों के आस-पास गड्ढे को मिट्टी से भरवा दें, पूरी बाजू के वस्त्र पहनें तथा मच्छर रोधी दवा या क्रीम का उपयोग करें।