logo

10 करोड़ के टेंडर की सीएम तुरंत विजिलेंस और सीएम फ्लाइंग से करवाएं जांच: डॉ. अशोक तंवर

 
10 करोड़ के टेंडर की सीएम तुरंत विजिलेंस और सीएम फ्लाइंग से करवाएं जांच: डॉ. अशोक तंवर

सिरसा

आम आदमी पार्टी चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि सिरसा में पिछले लंबे समय से विकास कार्यों के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार हुआ है जिसका उदाहरण दस करोड़ की लागत से बनने वाली शहर की गलियां हैं। मंगलवार को अशोक तंवर नप कार्यालय पहुंचे और जनसूचना अधिकार के तहत 38 बिंदुओं पर कार्यकारी अधिकारी से जवाब मांगा।

पूर्व सांसद डॉ. तंवर ने आरोप जड़ा कि 10 करोड़ के टेंडर में भारी गोलमाल और जमकर भ्रष्टाचार हुआ है जिसकी मुख्यमंत्री को स्टेट विजिलेंस व सीएम फ्लाइंग से अविलंब जांच करानी चाहिए। डॉ. तंवर ने कहा कि 10 करोड़ की लागत से बनने वाली गलियों की सूची में कई गलियां पहले से ही बनी हुई हैं। ऐसे में इन गलियों को पुन: टेंडर में शामिल करना बड़ा घोटाला है।

उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की कि वे इन गलियां के बनने से पहले ही इनकी फिजिकल वैरिफिकेशन करवाएं ताकि नगरपरिषद की तरफ से किए जा रहे भ्रष्टाचार और घोटाला सामने आ सके। उन्होंने कहा कि इस घोटाले के सिद्ध होते ही यह भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों को तुरंत जेल भेजा जाए।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक तंवर ने यह अल्टीमेटम दिया कि अगर नगर परिषद प्रशासन ने एक माह में आरटीआई का जवाब नहीं दिया तो आम आदमी पार्टी बड़ा प्रदर्शन करेगी और नप कार्यालय में मुख्यमंत्री का पुतला फूंकेगी। अशोक तंवर ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में नप प्रशासन आकंठ डूबी हुई है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की आड़ में नगरपरिषद प्रशासन की ओर से मोटा पैसा खाया जा रहा है। लोगों के खून पसीने की कमाई को दोनों हाथों से जमकर लूटा जा रहा है।

डॉ. तंवर ने आरोप जड़ा कि नगर परिषद का विकास कार्यों से कोई लेना देना नहीं है और नप कार्यालय पूरी तरह से भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि नप प्रशासन के अधिकारी सत्तापक्ष के नेताओं से मिलकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। इसमें प्रॉपर्टी आईडी से जुड़ी फाइलों को क्लियर करने के लिए लिया मोटा कमीशन लिया जा रहा है।

नप अधिकारियों की छत्रछाया में फलफूल रहा है भ्रष्टाचार
पूर्व सांसद ने गंभीरता से नप अधिकारियों से पूछा कि शहर में कौन से पार्क ऐसे हैं जहां इंग्लिश गुलाब लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए खर्चने के बाद भी आज पार्क और शहर की सडक़ों की हालत दयनीय बनी हुई है। उन्होंने नप प्रशासन को सवालों के घेरे में खड़ा करते हुए पूछा कि वे बताएं शहर के सौंदर्यीकरण में संसाधनों के रूप में आखिर डस्टबिन, बेंच और झूले कहां गए?

नई वार्डबंदी को लेकर भी अशोक तंवर हुए नाराज
आप नेता अशोक तंवर ने कहा कि नगरपरिषद प्रशासन की ओर से तीन-तीन बार शहर के वार्डों की वार्डबंदी की गई है और इस पर लाखों रुपए खर्चे गए हैं। तीन-तीन बार वोटर लिस्ट फाइनल होने के बाद भी चुनावों का अभी तक पता नहीं है। उन्होंने कहा कि अपनी संभावित हार को देखते हुए सत्तापक्ष के इशारे पर नगरपरिषद के अधिकारियों ने गलत वार्डबंदी की है। जिसे लेकर आम आदमी पार्टी चुप नहीं बैठेगी और हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी।

उन्होंने कहा कि गलत वार्डबंदी करने वाले दोषी अधिकारियों को बक्शा नहीं जाएगा और कोर्ट में पार्टी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष के इशारे पर वार्डबंदी में सभी वार्ड के नंबर चेंज किए गए हैं और वार्ड से गलियां काटी गई हैं जो पूरी तरह से असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि यह वार्डबंदी नगरपरिषद की नहीं, सत्तापक्ष की है।

डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि याशी कंपनी ने प्रॉपर्टी आईडी सर्वे में बंटाधार किया है। उन्होंने कहा कि याशी कंपनी को उसके गलत कार्य के लिए दंडित करने के बजाय प्रदेश सरकार ने करोड़ों रुपए का भुगतान कर प्रोत्साहित किया गया है।

उन्होंने आरोप जड़ा कि याशी कंपनी प्रदेश की गठबंधन सरकार में बैठे हुए नुमाइंदों की है। इसलिए सरकार कार्रवाई करने से बच रही है। उन्होंने कहा कि घर घर नप की ओर से भेजे जा रहे प्रोपर्टी एसेसमेंट सर्वे के पर्चे भी 90 फीसदी गलत है।