logo

बिजली से जुड़े कार्यों को लेकर आमजन को ना आए परेशानी, अधिकारी तत्परता से करें काम : बिजली मंत्री

किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के फोन न उठाने की ना मिले कोई शिकायत
 
Electricity Minister Ranjit Singh

Mhara Hariyana News, Sirsa

सिरसा।बिजली विभाग हर क्षेत्र व आमजन से जुड़ा हुआ है। सरकार के प्रयासों से विभाग में लगातार सुधार हुआ है। इसमें और अधिक सुदृढता लाने की दिशा में अधिकारी व कर्मचारी पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करें। बिजली से जुड़े कार्यों को लेकर आमजन को कोई समस्या ना आए। 

यह बात बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने शुक्रवार को सीडीएलयू के टैगोर भवन में आयोजित बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक के दौरान कही। बैठक में सभी कार्यकारी अधिकारी, एसडीओ, जेई सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। अधीक्षक अभियंता राजेंद्र कुमार सभ्रवाल ने विभागीय गतिविधियों व कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 


आमजन की समस्याओं का बिना देरी के हो समाधान :
बिजली मंत्री ने कहा कि जब भी कोई व्यक्ति बिजली से जुडे कार्यों को लेकर अपनी समस्या या काम के लिए आता है, तो उसका बिना किसी देरी के समाधान करें। अधिकारी व कर्मचारी अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाएं, ताकि आमजन को कोई असुविधा ना हो। उन्होंने कहा कि कई बार अधिकारियों की फोन ना उठाने की शिकायतें मिलती हैं, जोकि बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


लटकी तारों व टेढे खंभों के कार्यों को जल्द करें पूरा :
बिजली मंत्री ने कहा कि लटकी तारों, टेढ़े खंभों या खंभों को बदलने आदि कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करें। इस तरह के कार्यों को लेकर आई शिकायतों का अविलंब समाधान करें। उन्होंने कहा कि जिला में जहां-जहां बिजली की तारें ढिली हैं या खंभों को बदलने की जरुरत हैं, इन कार्यों को जल्द करें।


एसई को निर्देश, लापरवाह अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ लें एक्शन :
बिजली मंत्री ने एसई को निर्देश दिए कि यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी लापरवाही करता है, तो उसके खिलाफ एक्शन लें। उन्होंने कहा कि आमजन की ओर से कोई भी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी कार्यों में कोताही बरतता है, तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।


अधिकारियों ने भी रखे अपने सुझाव व समस्या :
बैठक के दौरान विभागीय कार्य प्रणाली में तत्परता व तेजी लाने के संबंध में अधिकारियों ने अपनी सुझाव भी रखे। इसके साथ ही अपनी समस्याएं भी रखी। मंत्री ने मौके पर ही समस्याओं के समाधान बारे एसई को दिशा-निर्देश दिए।


ये अधिकारी रहे मौजूद :
बैठक में अधीक्षक अभियंता राजेंद्र कुमार सभ्रवाल, कार्यकारी अभियंता एम.एल सुखीजा, जोगिंद्र सिंह, होशियार सिंह, श्रीमती चिंतन शेर सहित सभी एसडीओ, जेई उपस्थित थे।