logo

अंत्योदय परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही दयालु योजना : अमन चोपड़ा

सिरसा शहर में कीर्ति नगर के राजकीय उच्च विद्यालय व महाराजा अग्रसैन वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
 
 
Kirti Nagar Government High School

सिरसा।विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार को सिरसा शहर के कीर्ति नगर व महाराजा अग्रसैन स्कूल में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कीर्ति नगर के राजकीय उच्च विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिला महामंत्री भाजपा अमन चोपड़ा व महाराजा अग्रसैन वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठï भाजपा नेता भूपेश मेहता ने यात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर नागरिकों को विकसित भारत की शपथ दिलाई गई।


जिला महामंत्री भाजपा अमन चोपड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा अंत्योदय परिवारों को सामाजिक - वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई दयालु योजना वरदान साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि दयालु योजना के तहत पीपीपी सत्यापित आंकड़ों के आधार पर 1.80 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवार के सदस्य की मृत्यु या विकलांगता (70 प्रतिशत से अधिक) के मामले में सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में वर्तमान सरकार में आम आदमी के कार्य आसानी से हो रहे हैं। सरकार ने आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए व्यवस्था परिवर्तन का काम किया है।


वरिष्ठï भाजपा नेता भूपेश मेहता ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने अपने लगभग साढ़े 9 साल के कार्यकाल में समाज के अंतिम व्यक्ति को सरकारी सेवाएं प्रदान करने की दिशा में ठोस कदम उठाते हुए समाज की मुख्यधारा से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर इस देश को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाना है। इसी उद्देश्य से सरकार हर गांव व हर व्यक्ति तक पहुंच कर जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ देने का कार्य किया है। अब गरीब नागरिकों को दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि उनके घर द्वार पर ही कार्य हो रहे हैं।


इस अवसर पर सतपाल पुनिया, पार्षद कर्मजीत सिंह, विजय कुमार धिंगतानियां, ललित छिंपा, जिला भाजपा महिला मोर्चा मंडलाध्यक्ष सोनिया शर्मा मौजूद रहे।