कंप्यूटर शिक्षकों ने किया शिक्षामन्त्री निवास पर प्रदर्शन
सिरसा। प्रदेशभर के कंप्यूटर शिक्षकों ने अनाज मंडी जगाधरी में एकत्रित होकर अपनी मांगों को प्रदर्शन किया और शिक्षा मंत्री को अपनी मांगों संबंधी ज्ञापन सौंपा। प्रदेशाध्यक्ष बलराम धीमान ने बताया कि प्रदेश के लगभग 2200 कंप्यूटर शिक्षक बहुत लंबे समय से अपनी मांगों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सरकार ने 2014 के चुनाव में हरियाणा में भाजपा सरकार आने पर कंप्यूटर शिक्षकों को पक्का करने का भरोसा दिलाया था, लेकिन आज तक सरकार ने अपना वायदा पूरा नहीं किया।
कंप्यूटर शिक्षकों की सी-डीएसी मोहाली सरकारी नियोक्त एजेंसी द्वारा ली गई लिखित परीक्षा व शिक्षा विभाग द्वारा बनाई मेरिट के आधार पर नियुक्ति की गई है। योग्यता बी-टैक, एम टैक, एमसीए, एमएससी है। पिछले 10 वर्षों से हरियाणा के सरकारी विद्यालयों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कंप्यूटर शिक्षा देने के साथ-साथ विद्यालय का ऑनलाइन काम भी सम्भाला हुआ है। कंप्यूटर शिक्षकों को बीएलओ और इलेकेशन में लगातार काम दिया जाता है, लेकिन हरियाणा सरकार ने पक्का करना तो दूर आज तक ना सम्मानजनक वेतन दिया और न ही भविष्य सुरक्षित किया। सम्मानजनक वेतन व भविष्य सुरक्षित करने की मांग को लेकर प्रदेश भर के कंप्यूटर शिक्षक जगाधरी अनाज मंडी में इकठ्ठे हुए और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
15 सदस्यसीय प्रतिनिधिमंडल ने की बातचीत:
जैसे ही कंप्यूटर शिक्षक जगाधरी में इकठ्ठे हुए प्रशाशन के माध्यम से कंप्यूटर शिक्षकों को शिक्षामन्त्री ने बातचीत का न्यौता दिया। 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को शिक्षा मंत्री ने मीटिंग के लिए अपने निवास स्थान जगाधरी बुलाया। कंप्यूटर शिक्षक संघ ने अपनी मांगें शिक्षा मंत्री के सामने रखी। शिक्षा विभाग में फाइनान्स विभाग में अटकी हुई फाइल को पास करवाने का भरोसा दिलाते हुए शिक्षा मंत्री ने कंप्यूटर शिक्षक संघ के 15 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को 27 दिसम्बर को शिक्षा विभाग में आधिकारिक मीटिंग का न्यौता दिया। यह मीटिंग शिक्षा विभाग पंचकूला के सेक्टर-5 में शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में होगी, जिसमें शिक्षा विभाग की निदेशक आशिमा बराड़, शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल व कंप्यूटर शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल शामिल होगा। प्रदेशाध्यक्ष ने चेताते हुए कहा कि इसके बाद भी मांगें नहीं मानी गई तो कंप्यूटर टीचर्स दोबारा सडक़ों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे और अपना संघर्ष जारी रखेंगे। मीटिंग में विकास जींद, सुनील वर्मा, रजिया यमुनानगर, रजनेश, रीटा, सुशील, बजरंग, कुलदीप, सन्दीप रेढू, योगेश यादव, सोनू, वीनेश, करनाल शामिल रहे।
ये हंै कर्मचारियों की प्रमुख मांगेंं:
योग्यता अनुसार न्यूनतम वेतन 35400 रुपए लागू किया जाए, ग्रीष्मकालीन शीतकालीन की छुटियों का वेतन दिया जाए। पिछले 10 वर्षों के अनुभव अनुसार सेवा सुरक्षित की जाए, मेडिकल अलाउंस के नाम पर 1 हजार प्रतिमाह दिया जाए। हर कर्मचारी की भांति 7 प्रतिशत सालाना इंक्रीमेंट दिया जाए।