logo

कांग्रेस नेता राजकुमार शर्मा ने भरी हुंकार, बोले, सिरसा विधानसभा क्षेत्र से लडूंगा चुनाव

पार्टी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस को सत्तासीन करवाने का दिलाया संकल्प

 
 
s

प्रत्येक कार्यकर्ताओं को 10-10 नए परिवार पार्टी से जोडऩे का दिया मंत्र

Mhara Hariyana News, Sirsa, सिरसा। स्थानीय कांग्रेस भवन में शनिवार को सिरसा विधानसभा के तहत आते सभी 31 गांवों व 31 वार्डों के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। कार्यकर्ताओं की विशाल उपस्थिति एक जनसभा के रूप में बदल गई। उन्होंने जनसभा में ऐलान करते हुए कहा कि वे भाजपा की ओर से की गई सिरसा की उपेक्षा का दाग हटाने के लिए सिरसा के प्रबुद्ध मतदाताओं के आशीर्वाद और सहयोग से सिरसा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे और विजयश्री हासिल कर आगामी 2024 में हरियाणा में बनने वाली कांग्रेस सरकार में सिरसा को अग्रणी स्थान दिलाएंगे।

राजकुमार शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को अपना पारिवारिक सदस्य बताते हुए कहा कि उन्होंने सदैव उनके पिता स्व. पंडित होशियारीलाल शर्मा को 40 सालों के लंबे राजनीतिक जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया और यही वजह है कि आज भी पूरा शर्मा परिवार अपने पिता के पदचिह्नों पर चलते हुए जनसेवा के लिए पूरी तरह तत्पर है। कांग्रेस नेता राजकुमार शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि वर्ष 2019 के विधानसभा चुनावों में उनके पिता पंडित होशियारीलाल शर्मा ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा और आप सभी ने तन मन से सहयोग किया, जिसके लिए शर्मा परिवार सदैव आभारी रहेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में न केवल सभी वर्गों को प्रताडि़त और शोषित किया गया है बल्कि विकास के मामले में सिरसा को भी पूरी तरह से हाशिए पर रखा गया है। राजकुमार शर्मा ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे आज से ही कांग्रेस की कल्याणकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करते हुए 10-10 नए परिवारों को कांग्रेस से जोड़ें। नए लोगों को कांग्रेस परिवार से जोडक़र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को पुन: मुख्यमंत्री बनाकर हरियाणा के विकास की नींव रखें।

कांग्रेस नेता राजकुमार शर्मा ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मुख्यमंत्रीकाल में हरियाणा देश में सही मायने में विकास के पहले पायदान पर था मगर पिछले 9 सालों के भाजपा शासन में किसानों, पहलवानों, जवानों, युवाओं, महिलाओं, व्यापारियों सहित सभी वर्गों की जो दुर्गति की है, उसकी पूरे देश में कहीं कोई मिसाल नहीं मिलती। सभी वर्गों को लठतंत्र से हांकने वाली भाजपा शासन को उखाड़ फैंकने का आह्वान करते हुए कांग्रेस नेता राजकुमार शर्मा ने कहा कि कांग्रेस

राज बनते ही पहली ही कैबिनेट बैठक में आमजन को राहते देने का काम किया जाएगा जिसमें प्रदेशवासियों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त, गरीब लोगों को 100-100 वर्ग गज के प्लॉट व उनमें दो कमरों का निर्माण करके देना, प्रदेशभर में सरकारी विभागों में रिक्त पड़े 2 लाख कर्मचारियों के पदों की स्थाई भर्ती, बुजुर्गों की सम्मान भत्ता पेंशन 6 हजार रुपए देने, 500 रुपए प्रति गैस सिलेंडर की प्रत्येक घर में आपूर्ति व कर्मचारियों के हितों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किया जाएगा।

इस मौके पर पूर्व सांसद डॉ सुशील इंदौरा, ब्लॉक समिति चेयरमैन कृष्ण झोपड़ा, सुभाष जोधपुरिया, धर्मपाल खोखर, गजानंद सोनी, महिला जिलाध्यक्ष उर्मिल भारद्वाज, प्रदीप सैनी, प्रणव सरपंच, वेद शर्मा, तिलक चंदेल, रामदास बजाज, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष पुनीता रानी, यूथ कांग्रेस हरियाणा महासचिव मोहित शर्मा, मनमोहन मिढ़ा, नायब सिंह थिराज़, राखी मौर्य एडवोकेट, महेश यादव, सुनील मौर्य, युवा कांग्रेस सचिव अशोक चंडालिया व डॉक्टर आजाद केलनिया, डॉक्टर मोहन सिंह शर्मा, विनोद, दिलबाग सिंह, कमल कांटीवाल, कृष्ण, बृजलाल घोडिल्ला, कुलवंत कौर, विजय शर्मा, सतपाल गोदारा, सोम चावला, हरी सिंह, निर्मल पहलवान, बंसीलाल, मोहन लाल, राजकुमार चंदा, बसंत लूथरा, राजू तेजा सिंह, जगदीश भट्टी, प्रकाश बेगू, हरविंद्र, कर्मजीत बेगू, लीलूराम सरपंच, काशी बामणिया, राकेश, शंकर, विनोद हिटलर, दलीप बाजेकां, हरपाल कौर, कपिल सरावगी, कृष्ण, राजेंद्र बिट्टा, सुरजीत, हरी सिंह, रोहताश ताजिया, रामू, भूषण मेहता, धर्मवीर, दलीप बाजीगर, चरण, मदन नेज़िया, नरबल कुमार, जगदीश, रामनिवास सैनी, सुरेंद्र नटार, हंसराज सलारपुर, राजकुमार बाजेकां, भानीराम नायक, हीरालाल शहीदावाली, महावीर शर्मा, प्रेम, राहुल वर्मा, रामचंद्र जांगड़ा, प्रवीन शर्मा, ओम प्रकाश, मांगे राम केरावाली,महेंद्र केरावली व संगीत कुमार मौजूद थे।

प्रत्येक माह होगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक कांग्रेस नेता राजकुमार शर्मा ने पार्टी संगठन को मजबूती देने के लिए निर्धारित किया कि अब प्रत्येक माह की 10 तारीख को सिरसा विधानसभा क्षेत्र के तहत आते गांवों व वार्डों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अहम बैठक होगी जिसमें कार्यकर्ताओं से अमूल्य सुझाव लेकर उन्हें पार्टी हाईकमान तक पहुंचाकर उनके मतानुसार ही आगामी विधानसभा चुनाव लडऩे की रणनीति तय की जाएगी। साथ ही आगामी जुलाई माह से सिरसा विधानसभा क्षेत्र के तहत आते सभी गांवों व वार्डों में जनसंपर्क अभियान आरंभ किया जाएगा और कांग्रेस की जीत सुनिश्चित की जाएगी।

पंडित होशियारीलाल शर्मा की पुण्यतिथि पर होगा विशाल कार्यक्रम

इस जनसभा में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा ने कहा कि उनके पिता स्व. पंडित होशियारीलाल शर्मा की 20 अगस्त 2023 को दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर सिरसा में विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें कांग्रेस के केंद्रीय व प्रांतीय राजनेता शिरकत करेंगे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आगामी 2024 में हरियाणा में कांग्रेस का कल्याणकारी और सुशासन लाने का संकल्प भी करवाया।