logo

कांग्रेसजनों ने किया लाल बहादुर शास्त्री को नमन

 
कांग्रेसजनों ने किया लाल बहादुर शास्त्री को नमन
सिरसा।  कांग्रेस भवन में आज देश के दूसरे प्रधानंमत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कांग्रेसजनों ने स्व. शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि  लाल बहादुर अन्दर से चट्टान की तरह दृढ़ थे। उन्होंने कई विद्रोही अभियानों का नेतृत्व किया एवं कुल सात वर्षों तक ब्रिटिश जेलों में रहे। 1946 में जब कांग्रेस सरकार का गठन हुआ तो इस ‘छोटे से डायनमो’ को देश के शासन में रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए कहा गया। अपने गुरु महात्मा गांधी के ही लहजे में एक बार उन्होंने कहा था - मेहनत प्रार्थना करने के समान है। महात्मा गांधी के समान विचार रखने वाले लाल बहादुर शास्त्री भारतीय संस्कृति की श्रेष्ठ पहचान हैं। इस मौके पर पंकज शर्मा, संगीत कुमार, भीम सैनी, श्रवण कुमार, कमल भाट, गौरव तनेजा, आरव ग्रोवर, नवजोत सिंह, मुकेश वर्मा आदि मौजूद थे।