logo

जिला में अब जल्द ही कांग्रेस का बनेगा संगठन

 
जिला में अब जल्द ही कांग्रेस का बनेगा संगठन 

सिरसा। जिला में अब जल्द ही कांग्रेस का संगठन बनेगा और आने वाले चुनावों में कांग्रेस पार्टी बेहतर प्रदर्शन कर सत्ता हासिल करेगी। यह बात एआईसीसी को-ऑर्डिनेटर कुलजीत सिंह बाछल, पीसीसी ऑब्ज़र्वर विधायक जयवीर वाल्मीकि व विधायक प्रदीप चौधरी ने स्थानीय कांग्रेस भवन में मीडिया से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस भवन में बैठक ली गई, जिसमें जिला भर से कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया गया।

उन्होंने कहा कि पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही हैं और यह रिपोर्ट कांग्रेस हाई कमान को सौंपी जाएगी इसके बाद प्रदेश नेतृत्व जिला सिरसा में संगठन बनाने पर सहमति व्यक्त करेगा। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर है और वर्ष 2024 का चुनाव कांग्रेस ही जीतेगी। सभी एकजुटता के साथ इस चुनाव को लड़ेंगे। बहुत जल्द सिरसा में कांग्रेस का संगठन तैयार हो जाएगा और उसके बाद बड़े स्तर पर लोगों से रूबरू होकर चुनावी रणनीति तैयार की जाएगी। ऑब्ज़र्वरों ने कहा कि आज सभी कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत तौर पर चर्चा की गई है और फाइल रूपी ढांचा तैयार किया जा रहा है और उम्मीद है कि शीघ्र ही संगठन बनेगा।