logo

प्राचीन शनिदेव मंदिर में निर्माण कार्य जोरों पर, ग्रेनाइट पत्थर से भव्य रूप प्रदान किया जाएगा

Construction work in full swing in ancient Shani Dev temple, granite stone will be given a grand look
 
प्राचीन शनिदेव मंदिर में निर्माण कार्य जोरों पर, ग्रेनाइट पत्थर से भव्य रूप प्रदान किया जाएगा


सिरसा। नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन शनिदेव मंदिर का नव निर्माण कार्य गति पर है।

मंदिर के एक भाग का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अब इस भाग में फर्श व दीवारों पर ग्रनाइट पत्थर, टाइल्स, फाल सीलिंग इत्यादि लगाकर इसे भव्य रूप प्रदान किया जाएगा।

श्री शनिदेव मंदिर चेरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी आनंद भार्गव, चंद्रमोहन भृगुवंशी ने बताया कि ट्रस्ट के द्वारा सिरसावासियों के सहयोग मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया जा रहा है।

प्राचीन शनिदेव मंदिर के नए भवन में भगवान शनिदेव जी के प्राचीन स्वरूप के अलावा शनि शिला, नव ग्रह व शनिदेव जी के नौ वाहनों पर सवार प्रतिमाएं स्थापित की जाएगी। इसके साथ ही मंदिर में स्थापित हनुमान जी, दुर्गा जी व भगवान भोले नाथ के शिवालय को भी अंदर स्थापित किया जाएगा। श्रद्धालुओं के बैठने व भजन संकीर्तन के लिए बड़े भवन का निर्माण किया जा रहा है।


श्री शनिदेव मंदिर चेरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी आनंद भार्गव ने कहा कि नव संवत व नवरात्रों के पावन अवसर पर श्रद्धालु मंदिर निर्माण के पुनित कार्य में श्रद्धानुसार सहयोग दें।

चेत्र सुदी नवरात्रि के अवसर पर मंदिर में स्थापित मां दुर्गा के दरबार में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण के इस पुनित कार्य में जो सहयोग देना चाहें वे मंदिर में संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही मंदिर के बैंक खाता नंबर 41498076294 में भी धनराशि जमा करवा सकते हैं। बैंक का आइएफएससी नंबर एसबीआइएन 0016833 हैं।